ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आठ महीने की गर्भवती समनविता धारेश्वर की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी धारेश्वर अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ हॉर्नस्बी में फुटपाथ पार कर रही थीं जब हादसा हुआ तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने किआ कार को टक्कर मारी जिससे धारेश्वर पार्क के गेट के पास घायल हुईं