IPL Opening Ceremony : रश्मिका मंदाना ने 'नाटू -नाटू' गाने पर परफॉर्म कर स्टेज पर लगाई आग

सबसे पहले जहां अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीता वहीं उनके बाद साउथ की स्टार एक्ट्रेसेस तम्मन्ना भाटिया व रश्मिका मंधाना ने लगातार गानों पर डांस परफॉरमेंस करते हुए स्टेज पर आग ही लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

IPL 2023 का रंगारंग आग़ाज़ हो चुका है. क्रिकेट और बॉलीवुड की शानदार कैमेस्ट्री यहां पर देखने को मिली. सबसे पहले जहां अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीता वहीं उनके बाद साउथ की स्टार एक्ट्रेसेस तम्मन्ना भाटिया व रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandhaana) ने लगातार गानों पर डांस परफॉरमेंस करते हुए स्टेज पर आग ही लगा दी. फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स को लाइव देख खुशी से झूमते हुए नज़र आए. खासकर हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले गाने 'नाटू-नाटू' पर परफॉर्म कर रश्मिका मंदाना ने महफिल ही लूट ली.

Advertisement

इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सेरेमनी का आगाज बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने किया. मंदिरा के शब्दों के साथ ही स्टेडियम में जमा हुए दर्शकों के बीच उत्साह का संचार हो गया.

Advertisement

मंदिरा के शुरुआती परिचय और भूमिका बनाने के बाद प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने पियानो पर जैसे ही परफॉरमेंस का आगाज किया, वैसे ही माहौल अगले स्तर पर चला गया. और दर्शक अपनी-अपनी सीटों से खड़े हो गए. अरिजीत सिंह ने नियमित अंतराल पर अपने सुपर हिट गानों को बारी-बारी से गया. शुरुआत में जहां अरिजीत ने देशभक्ति के रचे-बसे गानों से फैंस में जोश भरा, तो उसके बाद फैंस उनकी म्युजिकल फिल्म-ए दिल ए मुश्किल, पठान मूवी सहित उनके बाकी हिट गानों पर झूमते नजर आए. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: देश के लिए सरहद पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि | Pakistan | India
Topics mentioned in this article