T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में बादशाहत हासिल कर मचाई हलचल

T20I Rankings joy for Afghanistan Mohammad Nabi, टी-20 ऑलराउंड रैंकिंग में मोहम्मद नबी को फायद मिला है. नबी पहले नंबर पर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Mohammad Nabi

Mohammad Nabi T20I Ranking :T20I ऑलराउंडर रैंकिंग मे ंबड़ा बदलाव आया है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंड रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल करते हुए नंबर एक पर पहुंच गए हैं.  ऑलराउंडरों की अपडेट की गई T20I रैंकिंग में नबी दो पायदान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और पिछले नंबर 1 खिलाड़ी शाकिब अल हसन चार पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है. यही कारण है कि नबी ंको टी-20 रंकिग में फायदा मिला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Aprill 1: Eid पर Bareilly में बवाल, जमकर फायरिंग | Kunal Kamra | Kathua Encounter | Bihar