T20 World Cup: हार्दिक के चयन के लिए कौन जवाबदेह है, पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल ने उठाया सवाल

Ind vs Nz, T20 World Cup: हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी गेंदबाजी नहीं की. अब वह वीरवार को जरूर नेट सेशन में गेंदबाजी करते दिखायी पड़े, लेकिन वह बॉलिंग करते हैं या नहीं, यह तो रविवार को ही साफ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
T20 World Cup: हार्दिक पंड्या की आलोचना पढ़ने लगी है और न्यूजीलैंड मुकाबला बहुत कुछ तय करेगा
नयी दिल्ली:

भारत के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल ने एक अखबार से बातचीत में जारी टी20  वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में चोटिल होने के बावजूद और बॉलिंग करने में समर्थ न होने के बावजूद टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को चुनने के लिए सेलेक्टरों को निशाने पर लिया है. पाटिल ने यह भी कहा कि हार्दिक के टीम में चयन के लिए कौन जवाबदेह है क्योंकि किसी को तो जवाबदेही लेनी ही होगी.अब यह तो सभी के सामने ही है हार्दिक पंड्या का पिछले एक साल से शरीर से क्या हाल है और हाल ही में बल्ले से आईपीएल में क्या हाल रहा है. पिछले दिनों खत्म हुए आईपीएल में पंड्या ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की थी. 

यह भी पढ़ें: टीम विराट इस "नए फॉर्मूले" के साथ न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार, भुवी की हो सकती है छुट्टी, Report

हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी गेंदबाजी नहीं की. अब वह वीरवार को जरूर नेट सेशन में गेंदबाजी करते दिखायी पड़े, लेकिन वह बॉलिंग करते हैं या नहीं, यह तो रविवार को ही साफ होगा. सुनील गावस्कर तक यह कह चुके हैं कि अगर हार्दिक बॉलिंग नहीं करते हैं, तो उन्हें इलेवन में नहीं खिलाया जाना चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजहरुद्दीन ने सीधे तौर पर कहा- भारतीय XI से इन 2 खिलाड़ियों को करो बाहर, इसे दो मौका

Advertisement

पाटिल ने कहा कि हार्दिक को टीम में शामिल करने से पहले सेलेक्टरों को फिटनेस टेस्ट आयोजित करना चाहिए था. पूर्व बल्लेबाज बोले कि हार्दिक का चयन कप्तान और कोच के ऊपर है और इस बारे में केवल बीसीसीआई को ही पता होगा. लेकिन मूलत: अगर कोई खिलाड़ी फिट नहीं है, तो फिर बात सेलेक्टरों पर आ जाती है. पाटिल ने कहा कि अगर हार्दिक ने पूरे आईपीएल में एक भी गेंद नहीं फेंकी, तो सेलेक्टरों को टीम में चयन करने से पहले उनका फिटनेस टेस्ट लेना चाहिए था. पूर्व दिग्गज ने कहा कि किसी ख्स को जवाबदेह होने की जरूरत है. यहां पर भारतीय कोच रवि शास्त्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. रोहित और रहाणे कह चुके हैं कि हार्दिक फिट हैं. लेकिन अगर वह मैच के दौरान अनपिट हो जाता है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट है? पाटिल ने कहा कि मेरा मतलब यह है कि यह विश्व कप कप है कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं है. 

Advertisement

.VIDEO: ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: MNS | Maharashtra | Bengal Governor | Murshidabad | Waqf Act |BJP | BJP | UP News