T20 World Cup: दो और गेंदबाज बतौर नेट बॉलर भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े, एक का चयन हैरानी भरा

T20 World Cup: इससे पहले बीसीसीआई ने जम्मू-कश्मीर के उरमान मलिक को बतौर नेट बॉलर के रूप में टीम विराट के साथ जोड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
आवेश खान को उनके हालिया बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है
नयी दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में बेहतर करने वाले आवेश खान (Avesh Khan) और केकेआर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद यूएई में ही रुकने को कहा है. ये दोनों विश्व कप (T20 World Cup) टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज के रूप में जुड़ेंगे. इनसे पहले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को भी नेट बॉलर के रूप में जोड़ा जा चुका है. साफ कर दें कि ये तीनों ही स्टैंड-बाई खिलाड़ी के रूप में शामिल नहीं हैं. मूल टीम में चुने गए श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर रिर्जव खिलाड़ी हैं. बाकी टीमों की तरह ही भारत के पास विश्व कप टीम में 15 अक्टूबर तक बदलाव करने का समय है. 

ध्यान दिला दें कि आवेश खान इस साल के शुरू में भी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड गए थे. तब उन्हें आईपीएल के पहले चरण में बेहतर करने बाद इंग्लैंड ले जाया गया था, लेकिन तब उन्हें चोट लगने के कारण वापस भारत लौटना पड़ा था.  लेकिन वेंकटेश अय्यर का नेट बॉलर के रूप में चयन काफी हैरानी के रूप में आया है क्योंकि वह बल्लेबाज ज्यादा हैं. 

 ये भी पढ़ें 

हार्दिक पंड्या की बेटे के साथ Instgram पर क्यूट पिक हुई वायरल, दिख रहे खुद पर चर्चा से बेपरवाह
IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने के बाद CSK खिलाड़ियों का होटल में हुआ जोरदार स्वागत, देखें पूरा Video
Zimw vs IreW: ऑयरलैंड की एमी हंटर का बड़ा कारनामा, मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा

Advertisement

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में बेहतर करने वाले आवेश खान (Avesh Khan) और केकेआर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद यूएई में ही रुकने को कहा है. ये दोनों विश्व कप (T20 World Cup) टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज के रूप में जुड़ेंगे. इनसे पहले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक को भी नेट बॉलर के रूप में जोड़ा जा चुका है. साफ कर दें कि ये तीनों ही स्टैंड-बाई खिलाड़ी के रूप में शामिल नहीं हैं. मूल टीम में चुने गए श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर रिर्जव खिलाड़ी हैं. बाकी टीमों की तरह ही भारत के पास विश्व कप टीम में 15 अक्टूबर तक बदलाव करने का समय है. 

Advertisement

ध्यान दिला दें कि आवेश खान इस साल के शुरू में भी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड गए थे. तब उन्हें आईपीएल के पहले चरण में बेहतर करने बाद इंग्लैंड ले जाया गया था, लेकिन तब उन्हें चोट लगने के कारण वापस भारत लौटना पड़ा था.  लेकिन वेंकटेश अय्यर का नेट बॉलर के रूप में चयन काफी हैरानी के रूप में आया है क्योंकि वह बल्लेबाज ज्यादा हैं. 

Advertisement

आवेश का प्रभावी प्रदर्शन
आवेश का प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक बहुत ही खास रहा है. और वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. आवेश अभी तक 15 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.50 का रहा है. और यही प्रदर्शन उन्हें विश्व कप में बतौर नेट बॉलर की जगह दिला गया. अगर आवेश ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे, तो वह दिन  दूर नहीं, जब वह टीम इंडिया की जर्सी में दिखायी पड़ेंगे. 

Advertisement

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, 'ऐसा हुआ तो यह टीम जीतेगी'

दूसरे चरण में उभरे अय्यर
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले अय्यर ने साल 2015 में राज्य के लिए लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वहीं, इसके तीन साल बाद उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का आगाज किया था.  आईपीएल के पहले चरण में शायद ही कोई उन्हें जानता था, लेकिन दूसरे चरण में प्रदर्शन के बाद वेंकटेश सभी की निगाह में आए.केकेआर के लिए उनकी बैटिंग ने सभी को प्रभावित किया. अय्यर ने अभी तक 8 मैचों में 123.25 के औसत से 265 रन बनाए हैं.  वहीं, उन्होंने 7.3 ओवरों में तीन विकेट भी लिए.बहरहाल, यह चयन हैरानी भरा जरूर है क्योंकि अगर नेट बॉलर ही लेना था, तो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्शल पटेल या कोई और सीमर क्यों नहीं. इससे साफ है कि वेंकटेश को लेकर बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की प्लानिंग इससे कहीं ज्यादा है. अय्यर गेंदबाजी नहीं, बल्कि आगे किसी और योजना में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 

VIDEO: IPL: विराट कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर टूटा, कोलकाता ने चार विकेट से हराया


 

Featured Video Of The Day
BREAKING: Jhansi College Fire Case पर 3 तरह की जांच जारी, Uttar Pradesh Special Team का गठन