आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का पहला रोचक सेमीफाइनल मुकाबला बीते कल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अबुधाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली कीवी टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से मात दी. मैच के दौरान एक दो खिलाड़ियों को छोड़ सभी कीवी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए.
मैच के दौरान जहां उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने अपने T20I क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. वहीं विकेटकीपर खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए मिशेल के साथ अहम मौके पर बेहतरीन साझेदारी की. इसके अलावा जब आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी उस दौरान अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशाम (James Neesham) ने तेजी से हाथ दिखाते हुए महज 11 गेंदों में 27 रन कूट डाले.
ENG vs NZ Semifinal: विलियमसन के इस बड़े फैसले से हैरान हुए अश्विन, ट्वीट कर जताई हैरानी
इससे पहले गेंदबाजी के दौरान बोल्ट के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो सभी कीवी गेंदबाज लय में नजर आए. टीम के 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 24 रन खर्च करते हुए डेविड मलान (Dawid Malan) के रूप में एक अहम सफलता भी प्राप्त की.
मलान के विकेट साथ ही उन्होंने T20I क्रिकेट में एक खास उपलब्धि भी हासिल की. दरअसल वह T20I क्रिकेट में अब श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के साथ सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. मलिंगा ने T20I क्रिकेट में 84 मैच खेलते हुए 83 पारियों में 107 विकेट चटकाए हैं, वहीं साउथी के नाम भी T20I क्रिकेट में अब 107 विकेट हो गए हैं. साउथी ने इस आंकड़े को 89 मैच खेलते हुए 87 पारियों में हासिल की है.
PAK vs AUS Semifinal: कब, कहां और कैसे देखें पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण
बता दें T20I क्रिकेट में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेशी 34 वर्षीय अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के नाम दर्ज है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 94 मैच खेलते हुए 93 पारियों में 19.8 की एवरेज से 117 विकेट चटकाए हैं.
PAK vs AUS: फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन
.