T20 World Cup: ...तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को ही सेमीफाइनल में जाने का मौका मिला जाएगा

T20 World Cup 2022, Ind vs Zim: रविवार को होने वाले मैचों के लिए करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें तीनों मुकाबलों पर लगी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Zim, T20 World Cup: भारत को अंतिम चार में पहुंचने के लिए बस जीत भर चाहिए
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का नाम साफ हो चुका है और दोनों का नाम रविवार को सामने आ जाएगा. रविवार को तीन मुकाबले खेले जाने वाले हैं. सुबह सबसे पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होगा, तो इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश आपस में भिड़ेंगे. आखिरी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से भारत और जिंबाब्वे के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका और भारत के सामने अंतिम चार में जगह बनाने का सीधा मौका है, तो वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए उम्मीदें हैं, तो लेकिन बहुत ही ज्यादा कम. 

SPECIAL STORIES:

"मैं ऑस्ट्रेलिया में एक केक और काटना चाहूंगा," कोहली ने मीडियापर्सन के साथ मनाया जन्मदिन

अगर भारत का आखिरी सुपर 12 मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा समीकरण? जानिए डिटेल

“हम सभी डाइनिंग हॉल में बैठे थे..”, बांग्लादेश बोर्ड अध्यक्ष ने बताया Virat Kohli ने Litton Das के लिए क्या किया

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए  भारत और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ जीत दर्ज करनी होंगी, लेकिन यहां एक और पहलू है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें देगा. अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही में कोई भी एक टीम अपना मुकाबला हार जाती है या फिर दोनों में से कोई एक टीम अंक बांटने पर मजबूर होती है, तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के लिए ही अंतिम चार में जगह बनाने के रास्ते खुल जाएंगे.  

Advertisement

लेकिन दक्षिण अफ्रीका का नीदरलैंड और भारत का जिंबाब्वे से हार एक दूर की कौड़ी है. अगर ऐसा होता है, तो यह एक बड़ा उलटफेर कहलाया जाएगा. हालांकि, दिन विशेष पर क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, तो वहीं बारिश भी बड़ों-बड़ों को पानी पिला सकती है, लेकिन करोड़ों पाकिस्तानी तो अभी भी दुआ कर रहे हैं. बहरहाल, आप इंतजार कीजिए, हम भी कर रहे हैं. देखते हैं कि रविवार को कोई उलटफेर होता है या नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

..तो एक सेमीफाइनल लगभग पक्का, भारत vs इंग्लैंड Semifinal, सोशल मीडिया झूमा

''इंडिया में बच्चों ने Afridi से ऑटोग्राफ लिया, फिर Shoaib Akhtar से पूछा ‘आपका नाम?', Malik ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Advertisement

' ""तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन

VIDEO: केकेआर के पेसर शिवम मावी ने विराट को जन्मदिन की बधाई दी है. बाकी VIDEO के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban