T20 World Cup: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन अगले हफ्ते, मंडरा रहे ये 4 बड़े सवाल, यह है संभावित टीम

T20 World Cup 2022:  अगले हफ्ते भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले कई बडे़ सवाल फैंस, मीडिया और दिग्गजों के मन में कौंध रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर लगातार नजर रहेगी
नई दिल्ली:

फैंस के जहन में भले ही जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) चल रहा हो, लेकिन पूर्व दिग्गजों  और बीसीसीआई का फोकस अब अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम पर हो चला है.उससे पहले भारत को घर में दो छोटी टी20 सीरीज खेलनी हैं, जो वर्ल्ड कप के लिए टीम को अंतिम रूप देने में मदद करेंगी. हालांकि, हाल  ही में कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि मेगा टूर्नामेंट के लिए पिचानवे प्रतिशत टीम लगभग तैयार है.  अगले हफ्ते भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले कई बडे़ सवाल फैंस, मीडिया और दिग्गजों के मन में कौंध रहे हैं. 

SPECIAL STORIES:  

Virat Kohli का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक: इतना खराब भी नहीं रहा तीन साल के सूखे का सफ़र

 कोहली के बल्ले से निकला पहला टी20 शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया

आसिफ अली को मिल सकती है यह सख्त सजा, कभी भी आईसीसी कर सकती है ऐलान

1. क्या बुमराह पूरी तरह फिट हैं?
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया के स्टार पेसर को अभी तक मेडिकल टीम ने फिट घोषित नहीं किया है. फिलहाल बुमराह एनसीए में फिटनेस पर काम कर रहे हैं. और टीम का ऐलान करने से पहले सेलेक्टर्स उनकी फिटनेस की पूरी थाह जरूर लेंगे. वहीं, हर्षल पटेल भी चोट से पूरी तरह उबर रहे हैं. वह घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे और इसका अर्थ है कि उनके विश्व कप के लिए चयन लगभग पक्का है. 

2. क्या शमी की वापसी होगी?

एशिया कप में भारतीय पेसरों का क्या हाल हुआ, यह सभी ने देखा. टीम के सबसे अनुभवी सीमर भुवनेश्वर के पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ फेंके 19वें ओवर ने सवाल फिर से खड़ा कर दिया है. सवाल यह है कि भुवी की अगुवाई में क्या इस अटैक पर विश्व कप जैसी प्रतियोगिता में भरोसा किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें शमी को समीकरण में फिट कर रही हैं. उनका अनुभव शास्त्री ध्यान दिला रहे हैं. सवाल यही है कि क्या सेलेक्टर्स शमी को चुनेगें? अगर नहीं, तो यह बड़ी भूल जैसा होगा.

Advertisement

3. भुवी या चाहर या दोनों?

भुवी का हालिया प्रदर्शन और वहीं दीपक चाहर और उनका एक ही शैली का गेंदबाज होना यह सवाल खड़ा करता ही है कि दोनों में एक का चयन होना चाहिए. लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि दोनों का ही चयन होगा. अगर होगा, तो यह भी अजीब सी बात होगी (एक शैली को देखते हुए). बेहतर होगा कि सेलेक्टर इन दोनों में से किसी एक का चयन करें, तो दूसरा गेंदबाज शमी जैसा अनुभवी हो. बहरहाल, अगले हफ्ते तस्वीर साफ हो जाएगी. 

Advertisement

3. डीके और पंत में से कौन या दोनों?
ऐसा लगता है कि दोनों को ही टीम में जगह मिलने की उम्मीद है. दिनेश कार्तिक फिनिशिर में बीसीसीआई ने अच्छा निवेश किया है, लेकिन टीम को खासकर और ज्यादा संतुलन की दरकार से ऐसा भी हो सकता है कि दोनों में से किसी एक को टिकट मिले. कन्फ्यूजन की स्थिति है क्योंकि कार्तिक को एशिया कप में लगातार नहीं खिलाया गया, तो वहीं पंत को पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉप किया गया. कुल मिलाकर दोनों को लेकर जरूर कोई खिचड़ी मैनेजमेंट और सेलेक्टरों के मन में जरूर पक रही है. सवाल रुचिकर हो चला है और जवाब अगले हफ्ते ही मिलेगा. 

Advertisement


4.बिश्नोई जाएंगे या अश्विन?
यह भी एक बड़ा सवाल हो चला है. चहल की हालिया डगमगाई परफॉरमेंस के बावजूद उनका चयन पक्का है, लेकिन यह सवाल है कि पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर करने वाले और पावर-प्ले में बड़ा जिगरा दिखाने वाले एक और लेग स्पिनर टीम में होंगे या फिर आर. अश्विन. हालांकि, अश्विन ज्यादा खेले भी नहीं, तो ज्यादा प्रभावित भी नहीं  किया, लेकिन सवाल यह है कि दो लेग स्पिनर टीम में होंगे या एक लेग स्पिनर और विविधता के साथ ऑफ स्पिनर? एक तथ्य की अनदेखी नहीं की जा सकती कि बिश्नोई हालिया समय में चहल से बेहतर दिखे हैं. ज्यादा विकल्प, वर्तमान फॉर्म या अनुभव, किसे हटाएं, किसे लें, वास्तव में माथापच्ची सेलेक्टरों के लिए बहुत और बहुत ही ज्यादा है. कुल मिलाकर संभावित टीम विश्व कप के लिए ऐसी हो सकती है. 

Advertisement

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. हर्षल पटेल 9. युजवेंद्र चहल 10. जसप्रीत बुमराह 11. दीपक चाहर 12. दीपक हुड्डा 13. अर्शदीप सिंह 14. रवि बिश्नोई 15. दिनेश कार्तिक

यह भी पढ़ें:

पहले टी20 शतक के साथ ही विराट कोहली ने बना दिए ये 8 बड़े रिकॉर्ड

'तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं' विराट के ओपनिंग करने के सवाल पर बोले के एल राहुल

'आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG