T20 World Cup: सुपर- 12 स्टेज की शुरुआत आज से, जानें कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?

विश्व कप कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 टीमें सुपर -12 राउंड के लिए पहले ही मौजूद थीं तो वहीं क्वालीफाइंग राउंड से 4 टीमों नीदरलैंड,जिम्बाब्वे,आयरलैंडऔर श्रीलंका ने भी सुपर -12 में जगह बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानें कब और किसके साथ होंगें विश्व कप में भारत के मुकाबले
नई दिल्ली:

टी 20 विश्व कप में शनिवार 22 अक्टूबर से सुपर 12 चरण की शुरुआत होने जा रही है. पहला ही मुकाबला मेज़बान ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच सिडनी में खेला जाना है.  वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेलेगी. सुपर -12 चरण में 22 अक्टूबर को दिन का दूसरा दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ में खेला जाएगा.

बता दें कि इस विश्व कप कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 टीमें सुपर -12 राउंड के लिए पहले ही मौजूद थीं तो वहीं क्वालीफाइंग राउंड से 4 टीमों नीदरलैंड,जिम्बाब्वे,आयरलैंडऔर श्रीलंका ने भी सुपर -12 में जगह बना ली है. ग्रुप - 1 में श्रीलंका और आयरलैंड ने एंट्री की है तो वहीं ग्रुप -2 में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स ने जगह बनाई है.


सुपर - 12 ग्रुप

ग्रुप -1 : ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड

ग्रुप -2 : भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, ज़िम्बाब्वे

सुपर- 12 स्टेज में भारत के मुकाबले

23 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे

27 अक्टूबर, भारत बनाम नीदरलैंड्स, सिडनी, दोपहर 12:30 बजे

30 अक्टूबर, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ शाम 4:30 बजे

2 नवंबर, भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे 

6 नवंबर, भारत बनाम जिम्बाब्वे, मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे 

भारत अपने अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा.

"अगर आपको कुछ कहना ही था....",जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार

वीरेंद्र सहवाग ने T20 विश्व कप के 'टॉप रन-गेटर का बताया नाम, भारत से नहीं ये बल्लेबाज़ 

T20 WC : दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज़ आयरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम पर संसद के विशेष सत्र की मांग, क्या है मंशा?
Topics mentioned in this article