पाकिस्तानी पीएम के नहले पर इरफान का दहला, शहबाज शरीफ ने कसा था भारत पर यह तंज

T20 World Cup 2022: भारत की इंग्लैंड के हाथों दस विकेट से हार के बाद पाकिस्तान के पीएम से लेकर आम आदमी तक भारत की मजाक मनाने में खुशी ढूंढ रहा है. अब इरफान ने करारा जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तानी पीएम का ट्वीट किसी भी भारतीय को पसंद नहीं आ रहा है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में हाल ही में इंग्लैंड के हाथों दस विकेट से करारी हार के बाद टूर्नामेंट से हुयी छुट्टी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से लेकर पूर्व क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम प्रशंसक तक भारत की मजाक बनाने और टांग खींचने में लगे हैं. वास्तव में भारत की हार के बाद पाक प्रधानमंत्री ने जो ट्विटर पर कमेंट किया, वास्तव में वह उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं था. इस स्तर का ट्वीट कम से कम क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर बिल्कुल भी शोभा नहीं ही देता. शहबाज शरीफ के इस ट्वीट को लेकर करोड़ों भारतीय फैंस खासे निराश थे, लेकिन अब भारत के पूर्व पेसर और कमेंटेटर इरफान पठान ने अपने ही अंदाज में शरीफ को करारा जवाब दिया है. भारत की हार के बाद शहबाज शरीफ ने अपने आधिकारिक ट्वीट से पोस्ट करते हुए भारत के स्कोर को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने पिछले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ स्कोर का भी जिक्र किया था. तब पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दस विकेट से मात दी थी.

यह भी पढ़ें:   बारिश की वजह से फाइनल धुला तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता ?

शहबाज शरीफ का यह ट्वीट करोड़ों भारतीयों को पसंद नहीं आया. भारतीयों ने इस पर तीखी टिप्पणी की, लेकिन अब इरफान ने सीधे-सीधे शब्दों में आइना दिखा दिया है. पठान ने लिखा, "आप में और हम में फर्क यही है. हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरे की तकलीफ से. इसीलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है"

Advertisement
Advertisement

भारतीय स्टेटेशियन ने भी पाक पीएम को तार्किक जवाब देने की कोशिश की है

Advertisement

एक पत्रकार ने भी पाक पीएम को कुछ कहा है

Advertisement

पीएम का ध्यान इस ओर भी दिलाया जा रहा है

यह भी पढ़ें:

सेमीफाइनल की हार के बाद अब होगा बदलाव, रोहित, विराट, अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को किया जाएगा टीम से बाहर

'भारत की T20 World Cup से शर्मनाक विदाई के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म समझिए !

' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया

VIDEO: भारत के विश्व कप से बाहर होने से फैंस बहुत ही खफा हैं. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri के Statement पर BJP Workers का तीखा जवाब, Priyanka Gandhi पर क्या बोलीं?