Kohli की Virat पारी से घबराया इस टीम का कप्तान, कहा - उम्मीद है पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे

India vs Netherlands: नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, “हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच है. आप हमेशा वर्ल्ड कप में खेलने का सपना देखते हैं और ऐसे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा है.”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Virat Kohli vs Pakistan

T20 World Cup 2022: नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को उम्मीद है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार को सिडनी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच (India vs Netherlands) में उनके खिलाफ पाकिस्तान (India vs Pakistan) जैसी पारी नहीं खेलेंगे. एडवर्ड्स (Scott Edwards) मेलबर्न के स्थानीय निवासी हैं जो बाद में नीदरलैंड बस गए थे. उन्हें अपनी टीम से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि उनके साथी जितना संभव हो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें.

एडवर्ड्स ने मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा, “विराट ने उस दिन जो पारी खेली थी वह अद्भुत थी. उम्मीद है वह हमारे खिलाफ ऐसी पारी नहीं खेलेंगे.”

उन्होंने कहा, “हमसे बहुत कम लोग जीत की उम्मीद कर रहे हैं इसलिए हम पर बहुत अधिक दबाव नहीं है. हम अपनी क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.”

नीदरलैंड जैसी टीम के लिए भारत के खिलाफ (IND vs NED) खेलने का मौका मिलना ही सपना सच होने जैसा है.

एडवर्ड्स ने कहा, “हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच है. आप हमेशा वर्ल्ड कप में खेलने का सपना देखते हैं और ऐसे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा है.”

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल और ऋषभ पंत.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डि लीडे, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मायबर्ग, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदिमानुरु, मैक्स ओ डाउड, टिम प्रिंगल, रीलोफ वान डेर मर्व, टिम वान डेर गुगटेन, लोगान वान बीक, पॉल वान मीकरेन और शारिज अहमद.

Advertisement

समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

‘ये वो Shaheen नहीं था जिसे हम जानते हैं', पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों ने जूनियर Afridi को लेकर सवाल उठाए

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer