4 years ago
दुबई:
Oct 28, 2021 22:42 (IST)
लहिरू लेकर आए 17वां ओवर: और इसी ओवर में जीत गया ऑस्ट्रेलिया..
16.6: इस ओवर से पहले यहां से ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों पर 15 रन की दरकार थी. और स्टोइनिस ने तीसरी गेंद पर लांग-ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर मंजिल को और आसान बना दिया..81 मी. का छक्का. इस ओवर में आए..स्टोइनिस ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा..और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीत लिया..ओवर में आए 15 रन...शानदार जीत..
16.6: इस ओवर से पहले यहां से ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों पर 15 रन की दरकार थी. और स्टोइनिस ने तीसरी गेंद पर लांग-ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर मंजिल को और आसान बना दिया..81 मी. का छक्का. इस ओवर में आए..स्टोइनिस ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा..और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीत लिया..ओवर में आए 15 रन...शानदार जीत..
Oct 28, 2021 22:35 (IST)
पारी का 15वां ओवर: करुणारत्ने
15.3: इन्हें लगता है कि छोटी गेंद फेंकने की बीमारी है..पहला ओवर लेकर आए थे..बहुत जगह दी थी बैकफुट शॉटों के लिए..लंबे समय बाद आए..फिर से छोटी और नए बल्लेबाज स्टोइनिस से चौका खा गए..
15.3: इन्हें लगता है कि छोटी गेंद फेंकने की बीमारी है..पहला ओवर लेकर आए थे..बहुत जगह दी थी बैकफुट शॉटों के लिए..लंबे समय बाद आए..फिर से छोटी और नए बल्लेबाज स्टोइनिस से चौका खा गए..
Oct 28, 2021 22:33 (IST)
पारी का 15वां ओवर: शनाका आए, विकेट लाए, पर देर हो चुकी है
14.6: सवाल रहेगा कि लंकाई कप्तान इतनी देर से क्यों अटैक पर आए..अच्छी बॉलिंग की..आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने जगह बनाकर गेंद को उड़ाने की कोशिश की, तो लांग-ऑन पर लपके गए..अच्छे 65 रन बनाए..बहुत बड़ा पॉजिटिव कंगारुओं के लिए...
14.6: सवाल रहेगा कि लंकाई कप्तान इतनी देर से क्यों अटैक पर आए..अच्छी बॉलिंग की..आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने जगह बनाकर गेंद को उड़ाने की कोशिश की, तो लांग-ऑन पर लपके गए..अच्छे 65 रन बनाए..बहुत बड़ा पॉजिटिव कंगारुओं के लिए...
Oct 28, 2021 22:26 (IST)
पारी का 14वां ओवर: चमीरा को फिर दिया दर्द
13.6: चमीरा ब्रेक के बाद आए थे..वॉर्नर से लगातार दो चौके खा गए..ओवर में 14 रन दे दिए..कहा जा सकता है कि लंका के हाथ से मैच निकल चुका है...
13.6: चमीरा ब्रेक के बाद आए थे..वॉर्नर से लगातार दो चौके खा गए..ओवर में 14 रन दे दिए..कहा जा सकता है कि लंका के हाथ से मैच निकल चुका है...
Oct 28, 2021 22:24 (IST)
पारी का 14वां ओवर: चमीरा फिर लौटे, फिर से ठुकायी
13.3: अभी भी छोटी..इतनी देर बाद आए और वॉर्नर को काफी जगह दे दी पुल करने के लिए चौका..वॉर्नर तो खूंखार हो गए हैं..अगली गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से लगातार दूसरा चौका..
13.3: अभी भी छोटी..इतनी देर बाद आए और वॉर्नर को काफी जगह दे दी पुल करने के लिए चौका..वॉर्नर तो खूंखार हो गए हैं..अगली गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से लगातार दूसरा चौका..
Oct 28, 2021 22:23 (IST)
हसारंगा का 13वां ओवर: अकेले हसारंगा क्या कर लेंगे?
12.6: बहुत ही बढ़िया ओवर...वॉर्नर को बांध दिया हसारंगा ने..इस ओवर में सिर्फ 4 रन ही निकाल सके कंगारू...लेकिन अब तो देर होती लग रही है लंका के लिहाज से..
12.6: बहुत ही बढ़िया ओवर...वॉर्नर को बांध दिया हसारंगा ने..इस ओवर में सिर्फ 4 रन ही निकाल सके कंगारू...लेकिन अब तो देर होती लग रही है लंका के लिहाज से..
Advertisement
Oct 28, 2021 22:20 (IST)
थीक्षणा लेकर आए 12वां ओवर: वॉर्नर का दम, लंकाई बेदम
11.6: लंकाई स्पिनर बेहतर कर रहे हैं. थीक्षणा ने सिर्फ 8 रन दिए ओवर में, लेकिन वॉर्नर ने तो फॉर्म हासिल कर ली..इस ओवर में 31 गेंदों पर अर्द्धशतक भी जड़ दिया..बड़ा पॉजिटिव कंगारुओं के लिए..
11.6: लंकाई स्पिनर बेहतर कर रहे हैं. थीक्षणा ने सिर्फ 8 रन दिए ओवर में, लेकिन वॉर्नर ने तो फॉर्म हासिल कर ली..इस ओवर में 31 गेंदों पर अर्द्धशतक भी जड़ दिया..बड़ा पॉजिटिव कंगारुओं के लिए..
Oct 28, 2021 22:16 (IST)
थीक्षणा लेकर आए 12वां ओवर: स्वागत चौके से
11.1: सेट बल्लेबाज को छोटी गेंद फेंकोंगे, तो परिणाम बहुत ही बुरा होगा..वॉर्नर ने पुल करके चौका जड़कर स्वागत किया..
11.1: सेट बल्लेबाज को छोटी गेंद फेंकोंगे, तो परिणाम बहुत ही बुरा होगा..वॉर्नर ने पुल करके चौका जड़कर स्वागत किया..
Advertisement
Oct 28, 2021 22:14 (IST)
हसारंगा 11वां ओवर लेकर आए
10.6: हसारंगा वास्तव में इकलौते अभी तक ऐसे गेंदबाज है, जिनके चेहरे पर हंसी है. वर्ना वॉर्नर और बाकी बल्लेबाजों ने जमकर लंकाई गेंदों का बैंड बजाया है...इस ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए.
10.6: हसारंगा वास्तव में इकलौते अभी तक ऐसे गेंदबाज है, जिनके चेहरे पर हंसी है. वर्ना वॉर्नर और बाकी बल्लेबाजों ने जमकर लंकाई गेंदों का बैंड बजाया है...इस ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए.
Oct 28, 2021 22:09 (IST)
लहिरु कुार की वापसी
9.6: बहुत ही बुरा हाल हुआ था इस सीमर का पहले ही ओवर में...अब विकेट गिरे, तो मौका मिला लेकिन इस बार भी एक स्मिथ से चौका खा गए और एक वॉर्नर से..अब वापसी पर दिए ओवर में 13 रन..ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर बाद 2 विकेट पर 95 रन..तस्वीर तो साफ दिख रही है..क्या नहीं ??
9.6: बहुत ही बुरा हाल हुआ था इस सीमर का पहले ही ओवर में...अब विकेट गिरे, तो मौका मिला लेकिन इस बार भी एक स्मिथ से चौका खा गए और एक वॉर्नर से..अब वापसी पर दिए ओवर में 13 रन..ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर बाद 2 विकेट पर 95 रन..तस्वीर तो साफ दिख रही है..क्या नहीं ??
Advertisement
Oct 28, 2021 22:03 (IST)
मैक्सवेल की बत्ती गुल
8.3: मैक्सवेल ने पहली गेंद पर रिवर्स स्कूप से चौका जड़ा, तो उन्हें लगा वह यहां से कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन तीसरी गेंद पर हवा में उछाला, लो लांग-ऑन पर लपके गए...सिर्फ 5 रन पर पारी खत्म हो गयी..
8.3: मैक्सवेल ने पहली गेंद पर रिवर्स स्कूप से चौका जड़ा, तो उन्हें लगा वह यहां से कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन तीसरी गेंद पर हवा में उछाला, लो लांग-ऑन पर लपके गए...सिर्फ 5 रन पर पारी खत्म हो गयी..
Oct 28, 2021 22:01 (IST)
थीक्षणा का 8वां ओवर:
7.6: बढ़िया ओवर रहा इस ऑफ स्पिनर का..सिर्फ 6 रन निकाल सके कंगारू...
7.6: बढ़िया ओवर रहा इस ऑफ स्पिनर का..सिर्फ 6 रन निकाल सके कंगारू...
Advertisement
Oct 28, 2021 21:56 (IST)
हसारंगा 7वां ओवर लेकर आए: राहत लाए
6.6: हालांकि, हसारंगा का स्वागत वॉर्नर ने चौका जड़कर किया था, लेकिन पांचवीं गेंद पर इस स्पिनर ने फिचं को बैकफुट पर भेजा और वह प्लेड-ऑन हो गए..मतलब गेंद बल्ले से लगकर स्टंप बिखेर गयी..श्रीलंका बड़ी राहत..
6.6: हालांकि, हसारंगा का स्वागत वॉर्नर ने चौका जड़कर किया था, लेकिन पांचवीं गेंद पर इस स्पिनर ने फिचं को बैकफुट पर भेजा और वह प्लेड-ऑन हो गए..मतलब गेंद बल्ले से लगकर स्टंप बिखेर गयी..श्रीलंका बड़ी राहत..
Oct 28, 2021 21:52 (IST)
थीक्षणा का छठा ओवर: कुछ राहत मिली
5.6: जब मार-काट हो रही हो दोनों छोरों से, तो पावर-प्ले के आखिरी ओवर में आए 7 रन को बुरा नहीं कहा जाएगा..पर विकेट तो चाहिए ही श्रीलंका को..
5.6: जब मार-काट हो रही हो दोनों छोरों से, तो पावर-प्ले के आखिरी ओवर में आए 7 रन को बुरा नहीं कहा जाएगा..पर विकेट तो चाहिए ही श्रीलंका को..
Oct 28, 2021 21:49 (IST)
चमीरा का 5वां ओवर: महंगा ओवर..कैच भी छूट गया
4.6: जब ओवर में पिटायी हो और ऊपर से कैच छूट जाए, तो आप बॉलर की मनोदशा समझिए..चौथी गेंद पर वॉर्नर का कैच छोड़ दिया विकेटकीपर परेरा ने...बल्ले की मार..बदकिस्मती की मार..ओवर में आए..13 रन
4.6: जब ओवर में पिटायी हो और ऊपर से कैच छूट जाए, तो आप बॉलर की मनोदशा समझिए..चौथी गेंद पर वॉर्नर का कैच छोड़ दिया विकेटकीपर परेरा ने...बल्ले की मार..बदकिस्मती की मार..ओवर में आए..13 रन
Oct 28, 2021 21:43 (IST)
चमीरा का 5वां ओवर: स्वागत हुआ छक्के से
4.1: लंकाई या तो गेंद बहुत छोटी रख रहे हैं..या फिर एकदम लगभग ओवर-पिच..पहली गेंद की लंबाई जरूरत से ज्यादा..और फिंच ने सीधा सिर के ऊपर से जड़ दिया लंबा छक्का...
4.1: लंकाई या तो गेंद बहुत छोटी रख रहे हैं..या फिर एकदम लगभग ओवर-पिच..पहली गेंद की लंबाई जरूरत से ज्यादा..और फिंच ने सीधा सिर के ऊपर से जड़ दिया लंबा छक्का...
Oct 28, 2021 21:41 (IST)
लहिरू का चौथा ओवर: कुमारा की जमकर धुनायी
3.6: श्रीलंका की खराब गेंदबाजी कंगारुओं ओपनरों को सेट होने का मौका दे रही है..दे क्या रही है, दे दिया. लहिरु कुमार अपने पहले ओवर में खासे महंगे..फिंच ने अच्छा स्वाद चखाया..तो वॉर्नर ने दो चौके जड़े..ओवर बहुत ही महंगा..रन आए..पूरे 20
3.6: श्रीलंका की खराब गेंदबाजी कंगारुओं ओपनरों को सेट होने का मौका दे रही है..दे क्या रही है, दे दिया. लहिरु कुमार अपने पहले ओवर में खासे महंगे..फिंच ने अच्छा स्वाद चखाया..तो वॉर्नर ने दो चौके जड़े..ओवर बहुत ही महंगा..रन आए..पूरे 20
Oct 28, 2021 21:39 (IST)
गेंदबाजी में परिवर्तन: चौथा ओवर लहिरु कुमारा को: फिंच ने चखा दिया स्वाद...
3.2: फिंच का बेहतरीन कदमों का इस्तेमाल..आगे निकलते हुए गेंद को ओवर-पिच बनाया और मिडऑन के पास से चौका जड़ा..तो ठीक अगली गेंद पर जगह मिली, तो प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया..
3.2: फिंच का बेहतरीन कदमों का इस्तेमाल..आगे निकलते हुए गेंद को ओवर-पिच बनाया और मिडऑन के पास से चौका जड़ा..तो ठीक अगली गेंद पर जगह मिली, तो प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया..
Oct 28, 2021 21:37 (IST)
गेंदबाजी में परिवर्तन: चमीरा आए हैं
2.6: चमीरा चौका खा गए थे पहली ही गेंद पर..फिर लंबाई और दिशा सुधारी, लेकिन 8 रन तो दे ही दिए इस ओवर में...
2.6: चमीरा चौका खा गए थे पहली ही गेंद पर..फिर लंबाई और दिशा सुधारी, लेकिन 8 रन तो दे ही दिए इस ओवर में...
Oct 28, 2021 21:33 (IST)
गेंदबाजी में परिवर्तन: चमीरा आए हैं
2.1: पहली गेंद बहुत ऊपर रखी लंबाई गेंद की..और फिंच का बेहतरीन टॉप क्लास सीधा ऑन ड्राइव...चौका...बॉलिंग में स्थिरता की जरूरत है लंका को..
2.1: पहली गेंद बहुत ऊपर रखी लंबाई गेंद की..और फिंच का बेहतरीन टॉप क्लास सीधा ऑन ड्राइव...चौका...बॉलिंग में स्थिरता की जरूरत है लंका को..
Oct 28, 2021 21:31 (IST)
Oct 28, 2021 21:30 (IST)
दूसरा ओवर ऑफ स्पिनर थीक्षणा का:
1.2: दूसरी गेदं पर वॉर्नर ने रिवर्स स्कूप करके बढ़िया चौका जड़ दिया..कुछ कॉन्फिडेंस जरूर मिलेगा..जिसकी तलाश है वॉर्नर को..
1.2: दूसरी गेदं पर वॉर्नर ने रिवर्स स्कूप करके बढ़िया चौका जड़ दिया..कुछ कॉन्फिडेंस जरूर मिलेगा..जिसकी तलाश है वॉर्नर को..
Oct 28, 2021 21:27 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू: करुणा रत्ने का पहला ओवर: खराब गेंदबाजी
0.6: ब्रेक के बाद स्वागत है. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. करुणारत्ने की बहुत ही खराब गेंदबाजी...दो गेंदे इतनी शॉर्ट भेजीं कि नंबर-11 भी शायद आज के समय में ऐसा कट और बैकफुट पंच जड़ते, जैसा वॉर्नर ने जड़कर दो चौके लगा लिए..और ओवर में दिए 9 रन..सुधार करना होगा..
0.6: ब्रेक के बाद स्वागत है. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. करुणारत्ने की बहुत ही खराब गेंदबाजी...दो गेंदे इतनी शॉर्ट भेजीं कि नंबर-11 भी शायद आज के समय में ऐसा कट और बैकफुट पंच जड़ते, जैसा वॉर्नर ने जड़कर दो चौके लगा लिए..और ओवर में दिए 9 रन..सुधार करना होगा..
Oct 28, 2021 21:14 (IST)
हैजलवुड का आखिरी 20वां ओवर:
19.6: हैजलवुड ने इस ओवर में चौका खाया और आखिरी ओवर में 10 रन दिए..इसे श्रींकाई कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 154 तक पहुंचने में सफल रहे..ब्रेक के बाद मिलते हैं आपसे..
19.6: हैजलवुड ने इस ओवर में चौका खाया और आखिरी ओवर में 10 रन दिए..इसे श्रींकाई कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 154 तक पहुंचने में सफल रहे..ब्रेक के बाद मिलते हैं आपसे..
Oct 28, 2021 21:07 (IST)
स्टॉर्क का 19वां ओवर: थोड़ा से महंगा
18.6: फील्डर आगे लेकर दबाव बनाने की कोशिश, पर चमिका ने दूसरी गेंद को हवा में सामने उड़ाते हुए चौका जड़ दिया..इस ओवर में 9 रन आए..श्रीलंका लड़ने लायक स्कोर की ओर...
18.6: फील्डर आगे लेकर दबाव बनाने की कोशिश, पर चमिका ने दूसरी गेंद को हवा में सामने उड़ाते हुए चौका जड़ दिया..इस ओवर में 9 रन आए..श्रीलंका लड़ने लायक स्कोर की ओर...
Oct 28, 2021 21:02 (IST)
कमिंस आए फिर 18वां ओवर लेकर: विकेट मिल गया..
17.6: तीसरा पर लंकाई कप्तान ने चौका जड़ा ड्राइव करके, लेकिन अगली लगभग वाइड गेंद को लपेटने की कोशिश की, तो गेंद गयी हवा में और नीचे समा गयी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में..शनाका के 12 रन..ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से बढ़िया ओवर..7 रन दिए..विकेट भी लिया..
17.6: तीसरा पर लंकाई कप्तान ने चौका जड़ा ड्राइव करके, लेकिन अगली लगभग वाइड गेंद को लपेटने की कोशिश की, तो गेंद गयी हवा में और नीचे समा गयी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में..शनाका के 12 रन..ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से बढ़िया ओवर..7 रन दिए..विकेट भी लिया..
Oct 28, 2021 20:56 (IST)
स्टोइनिस का 17वां ओवर: और धुन दिेए गए
16.6: हत्थे चढ़ गए राजपक्षे के...पहले लगातार दो चौके...और फिर चौथी गेंद पर सामने दिया लंबा छक्का स्टोइनिस को...बढ़िया बल्लेबाजी..जरूरतमंद बल्लेबाजी..ओवर में 17 रन...
16.6: हत्थे चढ़ गए राजपक्षे के...पहले लगातार दो चौके...और फिर चौथी गेंद पर सामने दिया लंबा छक्का स्टोइनिस को...बढ़िया बल्लेबाजी..जरूरतमंद बल्लेबाजी..ओवर में 17 रन...
Oct 28, 2021 20:52 (IST)
कमिंस आए 16वां ओवर लेकर: बढ़िया ओवर निकाला
15.6: जब आखिरी ओवर चल रहे हों, तो 16वें ओवर में आए 6 रन को बुरा नहीं कहा जा सकता. लंकाइयों की गति पर कुछ तो ब्रेक जरूर लगा है..
15.6: जब आखिरी ओवर चल रहे हों, तो 16वें ओवर में आए 6 रन को बुरा नहीं कहा जा सकता. लंकाइयों की गति पर कुछ तो ब्रेक जरूर लगा है..
Oct 28, 2021 20:45 (IST)
हैजलवुड की 15वें ओवर से वापसी: नॉट बैड
14.6: इस ओवर में एक चौका खा गए हैजलवुड..और रन दिए 8..स्लॉग ओवर हैं करीब-करीब...खराब नहीं रहा..
14.6: इस ओवर में एक चौका खा गए हैजलवुड..और रन दिए 8..स्लॉग ओवर हैं करीब-करीब...खराब नहीं रहा..
Oct 28, 2021 20:42 (IST)
जंपा को 14वां ओवर: बेहतरीन
13.6: जंपा मुसीबत बन गए हैं लंकाइयों के लिए...2 विकेट चटका चुके हैं..और इस ओवर में तो बांध कर रख दिया...रन दिए सिर्फ दो...क्या बात है.
13.6: जंपा मुसीबत बन गए हैं लंकाइयों के लिए...2 विकेट चटका चुके हैं..और इस ओवर में तो बांध कर रख दिया...रन दिए सिर्फ दो...क्या बात है.
Oct 28, 2021 20:40 (IST)
Oct 28, 2021 20:36 (IST)
13वां ओवर लेकर आए स्टॉर्क: विकेट आया
12.2 हसारंगा ने दूरे से ड्राइव खेलने की कोशिश की...किनारा छू गयी...बल्लेबाज को ही पता नहीं चला..हैरानी की बात..रिव्यू में आउट करार दिए गए...4 रन बनाए..
12.2 हसारंगा ने दूरे से ड्राइव खेलने की कोशिश की...किनारा छू गयी...बल्लेबाज को ही पता नहीं चला..हैरानी की बात..रिव्यू में आउट करार दिए गए...4 रन बनाए..
Oct 28, 2021 20:23 (IST)
11 वां ओवर स्टॉर्क का: इस यॉर्कर का कोई तोड़ नहीं..
10.2: पारी का 11वां ओवर लेकर स्टॉर्क आए, तो पहली ही गेंद पर सामने छक्का जड़कर स्वागत किया कुसल परेरा ने..लेकिन अगली ही तीखी यॉर्कर ने उनकी बोलती बंद कर दी...ऐसा लगा कि इस यॉर्कर का कोई तोड़ नहीं..बोल्ड हो गए..रन बनाए..35
10.2: पारी का 11वां ओवर लेकर स्टॉर्क आए, तो पहली ही गेंद पर सामने छक्का जड़कर स्वागत किया कुसल परेरा ने..लेकिन अगली ही तीखी यॉर्कर ने उनकी बोलती बंद कर दी...ऐसा लगा कि इस यॉर्कर का कोई तोड़ नहीं..बोल्ड हो गए..रन बनाए..35
Oct 28, 2021 20:19 (IST)
जंपा का 10वां ओवर: बढ़िया ओवर
9.6: जंपा का यह ओवर बहुत ही बढ़िया...4 रन देकर असालंका को पवेलियन भेजा...कंगारुओं की वापसी ..
9.6: जंपा का यह ओवर बहुत ही बढ़िया...4 रन देकर असालंका को पवेलियन भेजा...कंगारुओं की वापसी ..
Oct 28, 2021 20:16 (IST)
10वां ओवर जंपा लेकर आए: और विकेट लेकर आए
9.4: फ्लाइटेड गेंद को फिर से घुटना टेककर उड़ाने की कोशिश...इस बार गेंद हत्थे नहीं चढ़ी असालंका के..मिसटाइम हो गया शॉट..चला गया डीप स्कवॉयर लेग पर खड़े स्मिथ के हाथों में चली गयी..अच्छे 27 रन बनाए..दूसरा विकेट गिर गया
9.4: फ्लाइटेड गेंद को फिर से घुटना टेककर उड़ाने की कोशिश...इस बार गेंद हत्थे नहीं चढ़ी असालंका के..मिसटाइम हो गया शॉट..चला गया डीप स्कवॉयर लेग पर खड़े स्मिथ के हाथों में चली गयी..अच्छे 27 रन बनाए..दूसरा विकेट गिर गया
Oct 28, 2021 20:12 (IST)
9वां ओवर फिर स्टोइनिस को: कुसल परेरा के दो बेहतरीन चौके
8.6: दो लगातार और बेहतरीन चौके जड़ दिए परेरा ने...स्लोअर फेंकी..लेकिन इसे कवर के जरिए बाहर भेज दिया परेरा ने..लय बनी हुयी है लंकाइयों की..ओवर में 11 रन
8.6: दो लगातार और बेहतरीन चौके जड़ दिए परेरा ने...स्लोअर फेंकी..लेकिन इसे कवर के जरिए बाहर भेज दिया परेरा ने..लय बनी हुयी है लंकाइयों की..ओवर में 11 रन
Oct 28, 2021 20:08 (IST)
गेंदबाजी में परिवर्तन: आठवां ओपर जंपा को
7.6: जंपा ने अच्छी शुरुआत की. एक गेंद पर बाल-बाल बच गए परेरा..दो इंच और अंदर होती, तो एलबीडब्ल्यू करार दिए गए होते..सिर्फ 4 रन दिए..
7.6: जंपा ने अच्छी शुरुआत की. एक गेंद पर बाल-बाल बच गए परेरा..दो इंच और अंदर होती, तो एलबीडब्ल्यू करार दिए गए होते..सिर्फ 4 रन दिए..
Oct 28, 2021 20:05 (IST)
गेंदबाजी में परिवर्तन: स्टोइनिस 7वां ओवर लेकर आए
6.6: फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर चले गए हैं...अब पिछले ओवरों जैसी दादागीरी नहीं चलेगी असालंका की...7 रन आए इस ओवर से..
6.6: फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर चले गए हैं...अब पिछले ओवरों जैसी दादागीरी नहीं चलेगी असालंका की...7 रन आए इस ओवर से..
Oct 28, 2021 20:00 (IST)
पैट कमिंस का 6ठा ओवर: चौका
5.6: पावर-प्ले में लगभग हर ओवर में चौका बटोरा है लंकाई बल्लेबाजों ने..खास बात यह रही कि पहले विकेट का असर रत्ती भर नहीं दिखा दोनों बल्लेबाजों पर... कमिंस ने दिए..6 रन..श्रीलंका 1 विकेट पर 53 रन..बेहतरीन
5.6: पावर-प्ले में लगभग हर ओवर में चौका बटोरा है लंकाई बल्लेबाजों ने..खास बात यह रही कि पहले विकेट का असर रत्ती भर नहीं दिखा दोनों बल्लेबाजों पर... कमिंस ने दिए..6 रन..श्रीलंका 1 विकेट पर 53 रन..बेहतरीन
Oct 28, 2021 19:59 (IST)
पैट कमिंस का 6ठा ओवर: चौका
5.4: परेरा का उठती हुयी गेंद पर पुल करने की कोशिश...बल्ले का टॉप ऐज और कीपर के सिर के ऊपर से चली गयी गेंद...अब आप जानते ही हैं कि क्या हुआ होगा...4 रन..
5.4: परेरा का उठती हुयी गेंद पर पुल करने की कोशिश...बल्ले का टॉप ऐज और कीपर के सिर के ऊपर से चली गयी गेंद...अब आप जानते ही हैं कि क्या हुआ होगा...4 रन..
Oct 28, 2021 19:55 (IST)
हैजलवुड का 5वां ओवर: महंगा !
4.6: असालंका का हथौड़ा चलेगा...पांचवी गेंद को सीधा सिर के ऊपर से प्रहार..रन भले ही चार आए..लेकिन ओवर में आए 9 रन...
4.6: असालंका का हथौड़ा चलेगा...पांचवी गेंद को सीधा सिर के ऊपर से प्रहार..रन भले ही चार आए..लेकिन ओवर में आए 9 रन...
Oct 28, 2021 19:52 (IST)
गेंदबाजी में परिवर्तन: मैक्सवेल का चौथा महंगा ओवर
3.6: पहली पर छक्का खा गए...तीसरी पर स्वीप से चौका ले लिया असालंका ने..चौथी वाइड फेंकी, तो बायी के 5 रन..कबाड़ा हो गया ओवर का..आए 16 रन...खराब शुरुआत मैक्सी की..
3.6: पहली पर छक्का खा गए...तीसरी पर स्वीप से चौका ले लिया असालंका ने..चौथी वाइड फेंकी, तो बायी के 5 रन..कबाड़ा हो गया ओवर का..आए 16 रन...खराब शुरुआत मैक्सी की..
Oct 28, 2021 19:49 (IST)
गेंदबाजी में परिवर्तन: मैक्सवेल का चौथा ओवर
3.1: मैक्सवेल आए..और असालंका ने घुटना टेक और टांग दिया मिडविकेट के ऊपर से...छक्का...यह लेफ्टी तो ऐसे ही खेलेगा...पावर-प्ले में पावर दिखा रहे असालंका...बेहतरीन बल्लेबाजी
3.1: मैक्सवेल आए..और असालंका ने घुटना टेक और टांग दिया मिडविकेट के ऊपर से...छक्का...यह लेफ्टी तो ऐसे ही खेलेगा...पावर-प्ले में पावर दिखा रहे असालंका...बेहतरीन बल्लेबाजी
Oct 28, 2021 19:47 (IST)
असालंका ने दिखाया दम
2.6: कमिंस ने निसानका को चलता किया, लेकिन अगले इन-फॉर्म बल्लेबाज असालंका ने खेली शुरुआती दोनों गेंदों पर चौका जड़कर दिखा दिया कि उन्होंने वहीं से शुरू किया है, जहां बांग्लादेश के खिलाफ छोड़ा था..ओवर में 14 रन
2.6: कमिंस ने निसानका को चलता किया, लेकिन अगले इन-फॉर्म बल्लेबाज असालंका ने खेली शुरुआती दोनों गेंदों पर चौका जड़कर दिखा दिया कि उन्होंने वहीं से शुरू किया है, जहां बांग्लादेश के खिलाफ छोड़ा था..ओवर में 14 रन
Oct 28, 2021 19:43 (IST)
निसानका गए
2.3: निसानको को कमिंस ने चलता कर दिया है. ..7 रन बनाए लंकाई ओपनर ने
2.3: निसानको को कमिंस ने चलता कर दिया है. ..7 रन बनाए लंकाई ओपनर ने
Oct 28, 2021 19:42 (IST)
Oct 28, 2021 19:40 (IST)
Oct 28, 2021 19:36 (IST)
जल्दबाजी में लंकाई ओपनर
0.6: मिशेल स्टॉर्क के पहले ही ओवर में परेरा ने एक-दो गेंद पर भांजने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी..स्टॉर्क भी भटके-भटके से दिख रहे..पिच ठीक दिख रही है...रन बनेंगे..पहले ओवर में आए 6 रन
0.6: मिशेल स्टॉर्क के पहले ही ओवर में परेरा ने एक-दो गेंद पर भांजने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी..स्टॉर्क भी भटके-भटके से दिख रहे..पिच ठीक दिख रही है...रन बनेंगे..पहले ओवर में आए 6 रन
Oct 28, 2021 19:24 (IST)
मैक्सवेल का बयान
मैक्सवेल भी श्रीलंका को पूरा सम्मानदे रहे हैं...श्रीलंका के पास अच्छे स्पिनर हैं...
मैक्सवेल भी श्रीलंका को पूरा सम्मानदे रहे हैं...श्रीलंका के पास अच्छे स्पिनर हैं...
Oct 28, 2021 19:23 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने पहले चुनी गेंदबाजी
नमस्कार..आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है....हम फिर से हाजिर हैं...और बता दें कि यह अहम मुकाबला है..श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए सेमीफाइनल के आसारों को मजबूती देने के लिए...टॉस कंगारुओं के पक्ष में गया है..
नमस्कार..आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है....हम फिर से हाजिर हैं...और बता दें कि यह अहम मुकाबला है..श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए सेमीफाइनल के आसारों को मजबूती देने के लिए...टॉस कंगारुओं के पक्ष में गया है..
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Congress के गायब वाले बयान पर मचा सियासी घमासान, BJP ने कही ये बात