T20 World CUP: वेस्टइंडीज टीम को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ विस्फोटक दिग्गज

T20 World CUP: बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिये चोटिल फैबियन एलेन (Fabian Allen) की जगह वेस्टइंडीज की टीम में शामिल करने को बुधवार को मंजूरी मिल गयी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Fabian Allen हुए टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

T20 World CUP: बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिये चोटिल फैबियन एलेन (Fabian Allen) की जगह वेस्टइंडीज की टीम में शामिल करने को बुधवार को मंजूरी मिल गयी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने हुसैन को एलेन की जगह टीम में शामिल करने को मंजूरी दी. हुसैन ने अब तक नौ वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे. हुसैन की जगह गुदाकेस मोती को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. एलेन टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे.

दुबई में अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नाश्ते का लुत्फ उठाते दिखे विराट कोहली, देखें Photo

बता दें कि फैबियन एलेन के टीम से बाहर होने से यकीनन वेस्टइंडीज टीम को करारा झटका लगा है. एलेन को टी-20 क्रिकेट का बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता रहा है. टी-20 क्रिकेट में एलेन ने 63 मैच में 733 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा 38 टी-20 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 

 ये भी पढ़ें 
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा विराट कोहली का मोम का पुतला, फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन
मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने 'हवाई कैच' लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, देखकर आप भी दंग रह जाएंगे- Video
Oman vs BAN: ओमान का गेंदबाज बना 'सुपरमैन' अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखें Video
T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 2 अहम खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

Advertisement

फैबियन एलेन की जगह अब अकील खेलेंगे
ऑलराउंडर अकील ने अबतक 9 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. वो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का भी प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. उन्‍होंने इसी साल जनवरी में बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025