अफगानिस्तान के खिलाफ सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप सी से आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 92 रन बटोरे हैं. यह टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा पहले पावरप्ले में खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर है. इसस पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था, जिन्होंने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ सिलहट में पहले पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे. बता दें, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने मैच की 11वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने मैच का चौथा ओवर फेंकने आए अज़मतुल्लाह उमरज़ई की जमकर खबर ली और इस ओवर में 36 रन बटोरे.
टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए फजलहक फारूकी के ओवर में 13 रन बटोरे थे. हालांकि, इसके ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई और ब्रैंडन किंग को 7 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. उनके इस ओवर में 9 रन आए थे. मैच का तीसरा ओवर फेंकने फजलहक फारूकी आए. इस ओवर में जॉनसन चार्ल्स तीन चौकों के दम पर 15 रन बटोरे. वहीं निकोलस पूरन ने मैच के चौथे ओवर में इतिहास रच दिया और 36 रन बटोरे. वेस्टइंडीज ने इसके बाद मैच के पाचवें ओवर में 12 बनाए. जबकि पावरप्ले के आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन आए.
टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
912/1- वेस्टइंडीड बनाम अफगानिस्तान- ग्रोस आइलेट, 2024
91/1 - नीदरलैंड्स बनाम आयरलैंड - सिलहट, 2014
89/3 - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका - वानखेड़े, 2016
83/0 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - वानखेड़े, 2016
82/2 - भारत बनाम स्कॉटलैंड - दुबई, 2021
बात अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो यह पावरप्ले का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज है, जबकि तीसरे स्थान पर आयरलैंड है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
102/0 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
98/4 - वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, कूलिज, 2021
93/0 -आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉर्ज, 2020
92/1 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024
बताते चलें कि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दोनों ही टीमें पहले ही मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर-8 का टिकट हासिल कर चुकीं हैं. ऐसे में आज के मुकाबले का कोई असर नहीं होगा. हालांकि, ग्रुप सी में अभी तक वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान अजेय रही हैं और सुपर-8 में जाने से पहले दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगीं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय.
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.