T20 World Cup 2024: 'पूरे टूर्नामेंट में हमें एक बार भी "प्रीमियर अवतार" देखने को नहीं मिला', आकाश चोपड़ा ने उठाई इस खिलाड़ी पर उंगली

India vs Bangladesh: अपने यू-ट्यूब चैनल पर विचार रखते हुए चोपड़ा ने कहा कि चलो कुलदीप यादव के बारे में बात करते हैं. वह रोहित के पसंदीदा हैं और वह हमेशा उन्हें टीम में रखना चाहते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया शानदार कर रही है, लेकिन कई सवाल बराबर बने हुए हैं
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World cup 2024) में शनिवार को बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ मिली 50 रन से जीत में टीम इंडिया (Team India) को कई पॉजिटिल मिले हैं, लेकिन एक ऐसे समय जब भारतीय टीम जब सेमीफाइनल के मुहाने पर खड़ी है, को अभी भी यहां कई ऐसे बॉक्स हैं, जो मैनेजमेंट को टिक करने हैं.  रोहित (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को अभी भी संतुष्ट नहीं हैं, तो वहीं सवालों के घेरे में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी हैं, जिन्हें लेकर अब पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने उंगली उठाई है. 

AFG vs AUS T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अफगानिस्तान में आतिशबाजी, 'डीजे ब्रावो' गाने पर जश्न में कुछ ऐसे झूमें अफगान खिलाड़ी

चोपड़ा ने कहा है कि जडेजा ने अभी तक मेगा इवेंट में गेंद के साथ साधारण प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा फेंके तीन ओवरों में 24 रन देने के बाद एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं, अभी तक 5 मैचों में फेंके 9 ओवरों में जडेजा 61 रन देकर सिर्फ 1 ही विकेट चटका सके हैं. और यह आंकड़ा बताने के लिए काफी है कि न केवल जडेजा का इस्तेमाल बहुत ही कम हुआ, बल्कि उनके हिस्से में विकेट भी केवल एक ही आया. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर विचार रखते हुए चोपड़ा ने कहा कि चलो कुलदीप यादव के बारे में बात करते हैं. वह रोहित के पसंदीदा हैं और वह हमेशा उन्हें टीम में रखना चाहते हैं. अब जबकि गेंद उनके  हाथ से थोड़ा तेज आ रही है, तो यह टप्पा खाने के बाद बाएं या दाएं जा रही है. साथ ही, कुलदीप को विकेट भी मिल रहे हैं. वह मितव्ययी बने हुए हैं और विकेट भी ले रहे हैं. 

चोपड़ा ने कहा कि यादव ढीली गेंद नहीं डालते. वह भारत का ट्रंप कार्ड हैं और मैं जडेजा की परफॉरमेंस को लेकर थोड़ा चिंतित हूं. उन्होंने कहा कि मैं एकदम ईमानदारी से कहूंगा कि पूरे टूर्नामेंट में एक बार भी जडेजा का "प्रीमियर अवतार" देखने को नहीं मिला है. वह बहुत ही तेजी से गेंद  फेंक रहे हैं और कम लंबाई की भी. यही वजह है कि वह विकेट चटकाने में असमर्थ हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: Hathras में सत्संग में मची भगदड़, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत | Khabron Ki Khabar