युवराज सिंह की भविष्यवाणी, T20 World Cup में ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में 

T20 World Cup Prediction, भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भविष्यवाणी की है. युवी ने उन चार टीमों के नाम का ऐलान किया है जो...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuvraj Singh's predicted semifinalist of T20 World Cup

Yuvraj Singh's predicted semifinalist of T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Prediction 2024)  को लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh Prediction viral) ने भविष्यवाणी की है. युवराज ने उन चार टीमों के नाम का ऐलान किया है जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. आईसीसी से बात करते हुए युवराज सिंह ने टॉप 4 टीमों के नाम के बारे में बात की है. दरअसल, आईसीसी को दिए इंटरव्यू में जब युवी से पूछा गया कि इस बार सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें हैं जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इस सवाल पर युवी ने रिएक्ट किया और अपनी पसंद की चार टीमों के नाम का ऐलान किया. 

युवराज सिंह के अनुसार इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंचेगी. बता देंकि भारतीय टीम साल 2007 में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही थी. साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को विश्व विजेता बनाने में युवराज के परफॉर्मेंस का बड़ा हाथ रहा था. युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के जडे़ थे जिसे फैन्स आजतक नहीं भूले थे. युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के उड़ाए थे. 2007 'टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 6 मैच की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 148 रन ठोके थे. इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी धोनी (MS Dhoni) ने की थी. 

ये भी पढ़े-  T20 World Cup 2024 के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने भारतीय प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह

Advertisement

ये भी पढ़े-  "युवराज सिंह की भविष्यवाणी, T20 World Cup में ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

Advertisement

(T20 World Cup winners: Full list of champions) भारत के अलावा पाकिस्तान की टीम ने साल 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में खिताब जीतने में सफल रही थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है. वैसे,टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा दफा वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था. इन टीमों के अलावा श्रीलंका ने एक बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. श्रीलंका ने साल 2014 में भारत को हराकर खिताब जीता था. 

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India
Topics mentioned in this article