T20 World Cup 2024: इनामी रकम के पहलू से टी20 विश्व कप से बड़ी है आईपीएल, दोनों के विजेता के बीच है इतने पैसों का अंतर

IPL's Prize Money: आईपीएल की प्राइज मनी को देखकर दुनिया को करोड़ों फैंस यही कह रहे हैं कि असल विश्व कप तो यही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
T20 World Cup: अब करोड़ों फैंस की नजरें कुछ दिन बाद शुरू हो रहे टी20 विश्व कप पर हो चली है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) खत्म हो चुकी है और अब सभी पक्षों का ध्यान अगले कुछ दिनों के भीतर अमेरिका-विंडीज में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) पर हो चला है. इसमें दो राय नहीं कि विश्व कप अपने आप में विश्व कप होता है और इस खिताब की किसी और टाइटल के साथ तुलना नहीं जा सकती है, लेकिन एक सच यह भी है जब बात इनामी रकम का आती है, तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 विश्व कप से बड़ी हो चली है. हालांकि यह अंतर ज्यादा नहीं है, लेकिन पैसों के संदर्भ में लीग का बड़ा बननना निश्चित तौर पर एक ऐसी बात है, जो करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का सीना चौड़ा  करने के लिए काफी है. 

शाहिद अफरीदी की भविष्यवाणी, T20 वर्ल्ड कप में ये 4 टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में

इतना अंतर है दोनों में कुल इनामी रकम का

खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग में कुल इनामी रकम करीब 45.50 करोड़ रुपये रही, जो यूएस डॉलर में करीब 5.9 मिलियन डॉलर रही. वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप की कुल इनामी राशि 5.6 मिलियन रही. मतलब दोनों प्रतियोगिताओ में इनामी राशि में अंतर लगभग छह लाख डॉलर बोले तो पांच करोड़ रुपये के आस-पास का है, लेकिन विजेता और उपविजेता टीमों को मिलने वाले पैसों में अंतर बहुत ज्यादा है. 

दोनों के विजेताओं की रकम में खासा अंतर

हालांकि, आईसीसी ने आधिकारिक रूप से साल 2024 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की इनामी राशि या विजेता को दी जाने वाली रकम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व के विजेता इंग्लैंड को बतौर इनामी रकम के रूप में 13.50 करोड़ रुपये मिले, तो उपविजेता पाकिस्तान को  6.75 करोड़ रुपये की राशि मिली, लेकिन आईपीएल के विजेता केकेआर को इससे कहीं ज्यादा पैसा मिला है

Advertisement

आईपीएल विजेता को मिली इतनी ज्यादा रकम

रविवार को हैदराबाद को हराकर आईपीएल का खिताब जीतने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स को बतौर इनाम के रूप में बीस करोड़, तो उप विजेता हैदराबाद को साढ़े बारह करोड़ रुपये मिले. मतलब विश्व कप विजेता के मुकाबले आईपीएल विनर को साढ़े सात करोड़ रुपये ज्यााद मिले, तो उपविजेता हैदराबाद को विश्व कप के उपविजेता पाकिस्तान के मुकाबले करीब दो गुनी राशि मिली. और यह बताने के लिए काफी है कि आईपीएल का स्तर कैसा हो चला है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India