टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) कप एकदम सिर पर सवार है. वॉर्म-अप मैच शुरू हो चुके हैं. दुनिया के तमाम दिग्गजों ने अभी से ही अपनी-अपनी सेमाफाइनलिस्टों टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इससे इतर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की नजरें टीम इंडिया के अभियान पर है. फैंस के मन में ढेरों सवाल हैं. जाहिर है कि शुरुआती संस्करण (साल 2007) में धोनी की कप्तानी में पहला कप जीतने वाली टीम इंडिया पिछले सोलह सालों में दूसरा कप नहीं जीत सकती है. बहरहाल, उम्मीद है कि इस बार कुछ न कुछ जरूर होगा. भारतीय टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह आखिरी टी20 विश्व कप है. फैंस को भरोसा हो चला है कि दोनों के रहते इस बार भारत का दावा खासा मजबूत है, लेकिन मेगा इवेंट शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच "फाइनल बैटल" शुरू हो चुकी है. बाजी किसके हाथ लगेगी, यह विश्व कप के बाद ही पता चलेगा.
रोहित से छिड़ी यह रेस
बात दरअसल छक्कों के संदर्भ में है. जब बात टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की आती है, तो रोहित शर्मा (36 पारी, 35 छक्के) सबसे अव्वल हैं तो युवराज सिंह (28 पारी, 33 छक्के) दूसरे और विराट कोहली (25 पारी, 28 छक्के) तीसरे नंबर पर हैं. अब जब साफ है कि दोनों का आखिरी विश्व कप है, तो देखने की बात होगी कि कोहली आगे निकलते हैं या फिर रोहित शर्मा. फिलहाल विराट भारतीय कप्तान की बराबरी से 8 छक्के दूर हैं. अब देखने की बात होगी कि विश्व कप समापन या भारत के अभियान के समापन कौन किसे मात देने में सफल रहता है.
किंग बनना नहीं आसां, बस इतना...
वैसे बात जब टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों की आती है, तो
इस मामले में विंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल (31 पारी, 63 छक्के) पहले नंबर पर हैं. उनके बाद रोहित का नंबर है. जाहिर कि किंग को गद्दी से उतारना मुश्किल ही नहीं, नामुकिन है! कम से कम हालिया अगले कुछ सालों में तो यह बिल्कुल भी संभव नजर नहीं आता. कुल मिलाकर अब कोहली और रोहित की "फाइनल बैटल" में नंबर पायदान पर कौन समापन करता है. वैसे इस रेस में जोस बटलर (27 पारी, 33 छक्के) भी शामिल हैं, तो दबे पांव से ग्लेन मैक्सवेल (21 मैच, 23 छक्के) भी पीछा कर रहे हैं