T20 World Cup 2024: "वह टॉप ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज..." पूर्व दिग्गज ने बताया रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को करनी चाहिए ओपनिंग

Ajay Jadeja Says Virat Kohli Should open for India: अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज कराना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajay Jadeja: अजय जडेजा ने बताया रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को करनी चाहिए ओपनिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज कराना चाहिए. बता दें, बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जायसवाल को मौका दिया गया है, जबकि शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारत के लिए पारी का आगाज करेंगे. यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से खेलना है.

अजय जडेजा ने जियो सिनेमा से कहा,"विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उसे थोड़ा समय मिल जायेगा क्योंकि बतौर कप्तान उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होगा." उन्होंने कहा,"विराट के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी. वह टॉप ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और पावरप्ले में उसे जमने का मौका मिलेगा."

Advertisement

खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या के चयन का भी समर्थन करते हुए उन्होंने कहा,"वह कई कारणों से सुर्खियों में हैं. वह खास खिलाड़ी है और भारत में इस तरह के हरफनमौला कम ही मिलते हैं." उन्होंने कहा,"चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं. अब देखना यह है कि रोहित क्या सोचते हैं."

Advertisement

टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी हैं उसमें सभी को हैरान करते हुए रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया है. वहीं केएल राहुल भी अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. केएल राहुल पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को तरजीह दी गई है.

Advertisement

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: "हर चीज आपके हिसाब से नहीं..." रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IPL 2024: कौन बनेगा चैंपियन? चेन्नई या राजस्थान नहीं बल्कि ये दो टीम हैं दावेदार, वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Last Rites: Congress दफ्तर पहुंचा पार्थिव शरीर, सिर झुका कर किया गया सम्मान