T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ, पूरा शेड्यूल हुआ जारी, आप भी देखें

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टीम इंडिया का इस महाकुंभ में पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का एक दृश्य
नई दिल्ली:

(ICC Men's T20 World Cup 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. T20 प्रारूप का अगला महा मुकाबला 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा. इस दौरान इस महाकुंभ के सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में आयोजित होंगे. जिन शहरों में यह मुकाबले खेले जाएंगे उनके नाम ब्रिसबेन, पर्थ, एडिलेड, सिडनी, मेलबर्न, होबार्ट और गिलॉन्ग हैं. 

आईसीसी (ICC) की खबर के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती छह दिनों में यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके पश्चात् 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे. 

SA vs IND 2nd ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण

इस टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट सेमीफाइनल मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इन दोनों मुकाबलों की विजेता टीम 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. 

Advertisement

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 

पहले वनडे में भारतीय टीम दो खेमों में बंटी दिखायी पड़ी, पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने कहा, video

वहीं इस महाकुंभ में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ है. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगी. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसके जेहन में साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने का भी रहेगा.

Advertisement

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article