T20 World Cup West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी जबकि बांग्लादेश इस हार के साथ लगभग बाहर हो गया है. लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम ने सुपर 12 चरण के करो या मरो के मैच में सात विकेट पर 142 रन बनाये. उसके नामी गिरामी बल्लेबाजों ने हालांकि एक बार फिर निराश किया. निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले किला लड़ाते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाये. उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट लिया. तीन मैचों में एक भी अंक नहीं बना सकी बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जबकि वेस्टइंडीज अगर बाकी मैच जीत लेती है और दूसरे मैचों में नतीजे अनुकूल आते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. स्कोरकार्ड
VIDEO:ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी
बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य मिला था. जिसके तहत बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी, बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 24 गेंद पर 31 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वेस्टइंडीज की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, खासकर आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में केवल 8 रन देकर वेस्टइंडीज के लिए जीत की तस्वीर लिखी. रवि रामपॉल , जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, हुसैन और ब्रावो ने 1-1 विकेट आपस में बांटकर जीत की नींव रखी.
सुपर 12 राउंड में बांग्लादेश को एक भी मैच में जीत नहीं मिल पाई है. यानि सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली बांग्लादेश पहली टीम बनी है.
आखिरी ओवर की जिम्मेदारी रसेल के पास थी, रसेल ने पोलार्ड की उम्मीद को बनाए रखा और 2,1B,2,2,2,0 यानि केवल 8 रन दिए और टीम को 3 रन से अहम जीत दिला दी. बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे.
आखिरी गेंद पर महमुदुल्लाह 4 रन नहीं बना सके और आखिर में वेस्टइंडीज रोमांचक मैच 3 रन से जीतने में सफल हो गया.
बांग्लादेश को जीत के लिए 1 गेंद पर 4 रन की दरकार है, मुहमुदुल्ला स्ट्राइक पर
बांग्लादेश को जीत के लिए 2 गेंद पर 6 रन की दरकार है. महमुदुल्लाह क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं, मैच रोमांचक
धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए हैं. दास को ब्रावो ने लॉग ऑन बाउंड्री पर कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है दास ने 44 रन की पारी खेली, अब बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंद पर 13 रन की जरूरत है.
ब्रावो ने 19वां ओवर की जिम्मेदारी ली, पहली ही गेंद पर महमुद्ल्लाह ने छक्का जमाया
रवि रामपॉल ने 18वां ओवर किया, इस ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास और महमुदुल्लाह ने मिलकर रन बनाए. अब 2 ओवर में 22 रनों की दरकार है.
17वां ओवर शानदार रहा और ब्रावो ने केवल 3 रन दिए. बांग्लादेश को 3 ओवर में 30 रन की दरकार है
15.3 ओवर में बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं, अब बांग्लादेश की टीम लक्ष्य को करीब पहुंच रही है. बांग्लादेश को 28 गेंद पर 42 रन की दरकार है. महमुदल्लाह और लिटन दास क्रीज पर डटे हुए हैं.
मुशफिकुर रहीम के आउट होने के बाद अब क्रीज पर कप्तान महमुदुल्लाह आए हैं. वहीं, दूसरे छोर से लिटन दास शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मुशफिकुर को रवि रॉमपॉल ने बोल्ड कर वेस्टइंडीज को बड़ी सफलता दिलाई है. रहीम सिर्फ 8 रन ही बना सके.
बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी की लेकिन सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी न कर पाने के कारण इस ओवर में 15 रन आए. जिसमें 2 वाइड भी रहे.
सौम्य सरकार के आउट होने के बाद अब मुशफिकुर रहीम क्रीज पर आए हैं. उनके ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं, लिटन दास अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं.
अकील होसेन ने अपनी फिरकी में सौम्य सरकार को फंसाकर गेल के द्वारा कैच कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया है. सौम्य सरकार ने 13 गेंद पर 17 रन की पारी खेली. बांग्लादेश 60/3
बांग्लादेश ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं. 10 ओवर का खेल और शेष है. सौम्या सरकार और लिटन दास रन गति को बनाए रखने के साथ-साथ पारी को भी संभालते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर पोलार्ड विकेट की तलाश में हैं.
लिटन दास और सौम्य सरकार संभल कर पारी को आगे ले जा रहे हैं. दूसरी ओर जेसन होल्डर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. मैच दिलचस्प मोड़ की ओर बढ़ता दिख रहा है.
बांग्लादेश ने 7 ओवर में 32 रन 2 विकेट पर बना लिए हैं. लिटन दास और सोम्य सरकार पर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है.
मोहम्मद नईम को जेसन होल्डर को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. नईम केवल 17 रन ही बना सके. अब क्रीज पर लिटन दास और सोम्य सरकार मौजूद हैं.
शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने हैं. 21 रन पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा है. अब क्रीज पर लिटन दास अपने साथी बल्लेबाज मोहम्मद नईम का साथ देने पहुंचे हैं.
बांग्लादेश के 4 ओवर में 20 रन हो गए हैं. शुरू से ही दोनों ओपनर बिना दवाब के खेल रहे हैं और ऐसा प्रतित हो रहा है कि दोनों बल्लेबाज मैच को जल्द खत्म करने के इरादे के साथ क्रीज पर उतरे हैं.
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मोहम्मद नईम ओपनिंग कर रहे हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार शाकिब बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं.
बांग्लादेश के ओपरों ने तेजी से रन बनाने का काम शुरू कर दिया है. 10 ओवर में बांग्लादेश ने 10 रन बना लिए हैं.
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए हैं. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज ने 19 रन बनाए, जिसके कारण वेस्टइंडीज 142 रन बना पाने में सफल रही. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली और 22 गेंद पर 40 रन बनाए, पूरन ने अपनी पारी में 1 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा रोस्टन चेस ने 36 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में जेसन होल्डर और पोलार्ड ने मिलकर तेजी से रन बनाए जिसके कारण टीम 142 रन पर पहुंच पाए. पोलार्ड 18 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जेसन होल्डर ने केवल 5 गेंद पर 15 रन की नाबाद पारी खेली, पूरन और होल्डर ने अहम छोटी-छोटी पारी खेलकर वेस्टइंडीज को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया है. वहीं, बांग्लादेश गेंदबाजों ने शुरू से ही वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को दवाब में बनाए रखा था. मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.
आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 142 रन पर पहुंचाने में सफल रहे हैं. 20वें ओवर में वेस्टइंडीज ने 19 रन बटोरे हैं.
19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की दूसरी और तीसरी गेंद पर जेसन होल्डर ने 2 छक्के जड़ दिए हैं.
केवल एक रन बनाकर ब्रावो मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने हैं. अब क्रीज पर पोलार्ड पहुचे हैं.
अब क्रीज पर डेवेन ब्रावो और जेसन होल्डर मौजूद हैं.
निकोलस पूरन ने तेजी से रन बनाकर वेस्टइंडीज के लिए थोड़ी से उम्मीद जरूर जगाई थी. लेकिन 22 गेंद पर 40 रन बनाने के बाद उनका विकेट गिर गया है. पूरन ने अपना पारी में 4 छक्के और 1 चौके लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया था. अब तक वेस्टइंडीज ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं.
शोरफुल इस्लाम ने रोस्टन चेस और पूरन को एक ही ओवर में आउट कर वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका दे दिया है. पूरन ने 40 रन की पारी खेली तो वहीं चेस ने 39 रन बनाए.
निकोलस पूरन ने तेजी से रन बनानें की कोशिश की है. पारी के 16वें ओवर में शाकिब के ओवर में रोस्टल चेस के साथ मिलकर 15 रन बनाए. इस ओवर में पूरन ने 2 छक्के लगाए और रन गति को तेज करने की कोशिश की है. इस समय वेस्टइंडीज को यही करना है.
वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई है. सबसे बड़ा झटका रसेल के रूप में लगा है. अब क्रीज पर पूरन और चेस मौजूद हैं. इसके अलावा पोलार्ड रिटायर हर्ट होकर पवेलिए गए हुए हैं. देखना होगा कि वो इस मैच में फिर से बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं.
आंद्रे रसेल की किस्मत ने धोखा दिया और बिना गेंद खेले रन आउट हो गए हैं. वो गेंदबाज के द्वारा रन आउट किए गए हैं. अब वेस्टइंडीज की टीम संकट में आ गई है. क्रीज पर पूरन और चेस मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में 61 रन बना लिए हैं. अभी भी 8 ओवर का खेल शेष हैं, पोलार्ड से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद फैन्स कर रहे हैं. लेकिन अबतक पोलार्ड बांग्लादेश गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिख रहे हैं. रिटायर्ड हर्ट होकर पहुंचे पवेलियन.
10 ओवर का खेल हो चुका है. इस समय रोस्टन चेस और पोलार्ड क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाज पारी को संभालने की कोशिश में हैं. बांग्लादेश के स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने अबतक विरोधी टीम पर लगाम कस रखा है. लेकिन यदि एक बार पोलार्ड खुल गए तो उनको रोकना मुश्किल होगा. बांग्लादेश के गेंदबाज अब पोलार्ड को आउट करने की रणनीति बना रहे हैं.
हेटमायर के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान पोलार्ड पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है. पोलार्ड और चेस को संभल कर यहां से पारी आगे बढ़ानी होगी. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है लेकिन अबतक इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन की तरह नहीं खेली है.
एक बार फिर बांग्लादेश के स्पिनर महेदी हसन अपनी टीम के लिए कमाल करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हेटमायर को फंसाकर आउट किया. हेटमायर छक्का मारने की कोशिश में हसन के द्वारा फेंकी गई फ्लाइट गेंद के झांसे में आ गए और आखिर में अपने विकेट फेंककर पवेलियन लौट गए हैं. अब वेस्टइंडीज के 3 विकेट 32 रन पर गिर गए हैं. हेटमायर केवल 9 रन ही बना सके.
6 ओवर का खेल हो चुका है. पहले पॉवर प्ले में बांग्लादेश की टीम हावी रही है. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले एविन लुईस को आउट किया फिर विस्फोटक क्रिस गेल को आउट कर कैरेबियन टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस समय रोस्टन चेस और हेटमायर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के ऊपर टीम को मुश्किल समय से बाहर निकालने की जिम्मेदारी है.
विस्फोटक क्रिस गेल कुछ कमाल नहीं कर पाए और मेहदी हसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. वेस्टइंडीज को 18 रन पर दूसरा झटका लगा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही है. वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और एविन लुईस उतरे थे. लेकिन टीम के 12 रन ही बने थे कि लुईस को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट कर वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका दिया. लईस केवल 6 रन ही बना सके.