T20 WC 2021: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग XI, फिनिशर का रोल अदा करने की जिम्मेदारी होगी इस खिलाड़ी पर

T20 World CUP: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan t20 World Cup) के बीच 24 अक्टूबर को सुपहिट मुकाबला होने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारत के खिलाफ ऐसे होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

T20 World CUP: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan t20 World Cup) के बीच 24 अक्टूबर को सुपहिट मुकाबला होने वाला है. फैन्स उस मैच का बेसर्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक तऱफ जहां फैन्स और क्रिकेट पंडित भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी उसको लेकर अपनी पसंद के प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भी अपने पसंद के 11 खिलाड़ी को लेकर प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने मैच से पहले वेस्टइंडीज के साथ अभ्यास मैच खेला और उसमें जीत भी हासिल की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी का आगाज किया था. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि बाबर और आजम बतौर ओपनर भारत के खिलाफ मैच बल्लेबाजी करेंगे. इसके अलावा नंबर 3 पर फखर ज़मान बल्लेबाजी कर सकते हैं. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमां ने शतक जमाया और भारत को मैच हराने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब टी-20 वर्ल्ड कप में फखर अपने उस परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेंगे. 

दुबई में अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नाश्ते का लुत्फ उठाते दिखे विराट कोहली, देखें Photo

शोएब मलिक होगी बड़ी जिम्मेदारी

नंबर 4 पर अनुभवी मोहम्मद हफीज़ और नंबर 5 पर शोएब मलिक को मौका मिल सकता है. भारत के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए बेहद ही दवाब वाला होता है. ऐसे में पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि इस दवाब वाले मैच में अनुभव का भी साथ पाकिस्तान को मिले. मोहम्मद हफीज़ और शोएब पर पाकिस्तान टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी.  पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक पर मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी. मलिक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का भरसक आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ऐसे में मलिक भी चाहेंगे कि इस आखिरी टूर्नामेंट को यादगार बना सके.

 ये भी पढ़ें 
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा विराट कोहली का मोम का पुतला, फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन
मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने 'हवाई कैच' लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, देखकर आप भी दंग रह जाएंगे- Video
Oman vs BAN: ओमान का गेंदबाज बना 'सुपरमैन' अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखें Video
T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 2 अहम खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

Advertisement

इसके अलावा आसिफ अली, इमाद वसीम भी भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. बता दें कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान काफी अहम होने वाले हैं. शादाब ने टी-20 में अबतक 182 विकेट ले चुके हैं. भारत के खिलाफ शादाब खान यादगार परफॉर्मेंस करने के लिए बेताब जरूर होंगे. भारत के बल्लेबाजों को खासकर कोहली को शादाब से बचकर रहना होगा. पिछले कुछ समय से कोहली स्पनिरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखे हैं, यही कारण है कि पाकिस्तान शादाब के सहारे कोहली को परेशान करने की ऱणनीति अपना सकता है.

Advertisement

तेज गेेंदबाजों से बचकर रहना होगा भारत को

पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में हसन अली, हारिफ रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी तेज गेंदबाजी की भूमिका में हो सकते हैं. ये तीन गेंदबाजों पर भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी. 

Advertisement

2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद आमिर ने बरपाया था कहर
याद हो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहर बरपाया था और 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा हसन अली ने भी 3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी. भारत को खासकर तेज गेंदबाजों से जरूर बचकर रहना होगा. 

Advertisement

साढ़े 7 बजे से है मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को यह मैच शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा, ऐसे में दोनों टीम ओस को लेकर रणनीति बनाएगी. टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. ओस के साथ रात में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा.

पाकिस्तान की संभावित XI
बाबर आज़म (विकेटकीपर), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिफ रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: Maharashtra में जीत पर Jharkhand में हार? चुनावी नतीजों का पूरा निचोड़