आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के 14वें मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भले ही इंग्लैंड के खिलाफ हार गई, लेकिन 28 वर्षीय कैरेबियन स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. दरअसल उन्होंने वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड मुकाबले में इंग्लिश बैटर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का कैच हवा में छलांग लगाते हुए जिस तरह से पकड़ा उसे देख वहां उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. इस उम्दा कैच के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-
T20 World Cup 2021: रोहित, विराट और बुमराह के लिए आज का दिन खास, बनाएंगे बड़े रिकॉर्ड
दरअसल लो स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज के लिए सातवां ओवर अकील लेकर आए. वहीं उनके विपक्ष इंग्लिश बैटर लिविंगस्टोन उनको खेलने के लिए तैयार थे. अकील ने कोण बनाते हुए गेंद को मिडिल स्टंप को निशाना बनाकर सीधे बैटर के पैरों के बीच में फेंकी. लिविंगस्टोन गेंद पर नजरें गड़ाए बैठे थे, लेकिन शॉट लगाते वक्त गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हो पाया और गेंद अकील के बाई ओर हवा में उछल गई. कैरेबियाई गेंदबाज ने भी बिना कोई गलती किए फुल लैंथ डाइव लगाकर जमीन से कुछ उपर गेंद को लपक लिया. पहले पहल तो अंपायर को लगा गेंद जमीन को छू चुकी है, लेकिन तीसरे अंपायर ने रिप्ले के दौरान दिखाया कि गेंद जमीन से टच नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-
IND vs PAK T20 मैच से पहले इंजमाम उल-हक ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया खिताब जीतने का दावेदार
बता दें कल के मुकाबले में अकील हुसैन को चोटिल फेबियन एलन (Fabian Allen) की जगह टीम में मौका दिया गया था. उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में 24 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. हुसैन ने इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया.
मैच की समाप्ति के बाद कैरेबियाई कप्तान किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने भी अकील हुसैन की जमकर सराहना की. पोलार्ड ने हुसैन के बारे में बात करते हुए कहा, 'उनको चोटिल एलेन की जगह टीम में मौका मिला और उन्होंने दिखा दिया कि वह क्या कर सकते हैं.'