T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भी खामोश बैठे रह गए थे जेम्स नीशम, अब बताई दिल जीतने वाली वजह

T20 WC: पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (NZ vs ENG) को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई. कीवी टीम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने विनिंग शॉट मारकर टीम को जीत दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जीत के बाद भी खामोश बैठे रह गए थे जेम्स नीशम

T20 WC: पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (NZ vs ENG) को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई. कीवी टीम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने विनिंग शॉट मारकर टीम को जीत दिलाया था. जैसे ही मिचेल ने चौका जमाया वैसे ही कीवी टीम के डगआउट में मौजूद सभी न्यूजीलैंड खिलाड़ी झूम उठे थे लेकिन ऑलराउंडर जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) ने इसका जश्न नहीं मनाया था. जेम्स नीशम की जश्न ना मनाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हईं, फैन्स भी हैरान रह गए कि आखिर में नीशम ने जीत का जश्न क्यों नहीं मनाया. जब सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा खूब होने लगी तो नीशम ने एक ट्वीट किया और इस बात का खुलासा किया. 

Pak vs Aus शोएब मलिक से परेशान हुई सानिया मिर्जा, बोलीं- मेरी फिक्र नहीं है उनको..'देखें Video

नीशम ने अपनी उस तस्वीर को लेकर खुलासा किया जो ईएसपीएन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था. नीशम ने उस तस्वीर को टैग कर ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए लिखा, 'काम खत्म हो गया? मुझे ऐसा नहीं लगता है'. नीशम के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि रविवार को न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नीशम ने तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नीशम ने केवल 11 गेंद पर 27 रन बनाए. हालांकि नीशम आउट हो गए लेकिन बाद में डेरिल मिचेल ने कीवी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी ली. मिचेल ने दनादन नाबाद 72 रन की पारी खेली और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड की इस जीत की हर तरफ तारीफ हो रही है. इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया.

Advertisement

Pak vs Aus, 2nd Semi-Final: रॉबिन उथप्पा की भविष्यवाणी, यह टीम जीत सकती है आज का मैच

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 166 का स्कोर खड़ा किया था. मोईन अली ने अर्धशतक जमाने का काम किया था. बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ मैच के दौरान मोईन अली से गेंदबाजी नहीं कराई गई थी, जिसको लेकर हर कोई हैरान रह गया था. भारतीय पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी इंग्लिश कप्तान के इस फैसले कसे हैरान रह गए थए. 

Advertisement

VIDEO:ICC T20 वर्ल्‍ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?