बिहार के सीतामढ़ी के गैंगस्टर रंजन पाठक को दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था. रंजन पाठक की मां दो टम से सरपंच हैं. उसके पिता भी पहले सरपंच रह चुके हैं. वह दो महीने से जेल में है. मुठभेड़ में रंजन के साथ उसके तीन साथी भी मारे गए, जिनमें उसका दाहिना हाथ विमलेश सहनी भी शामिल था.