T20 WC: तबरेज शम्सी ने T20 क्रिकेट में किया गजब, एक साल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने

SA vs SL T20 WC: टी-20 के नंबर वन गेंदबाज तबरेज शम्सी  (Tabraiz Shamsi) ने श्रीलंका के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तबरेज शम्सी ने बनाया रिकॉर्ड

SA vs SL T20 WC: टी-20 के नंबर वन गेंदबाज तबरेज शम्सी  (Tabraiz Shamsi) ने श्रीलंका के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. शम्सी की गेंदबाजी के कारण ही श्रीलंका की टीम मैच में संघर्ष करती दिखी और 20 ओवर्स में सिर्फ 142 रन बना सकी. इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम 4 विकेट से जीतने में सफल रही. जीत के हीरो तबरेज शम्सी बने और उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में उन्होंने गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शम्सी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शम्सी ने इस साल यानि 2021 में श्रीलंका के खिलाफ मैच तक कुल 32 विकेट अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. ऐसा करते ही उन्होंने युगांडा के दिनेश नाकरानी (2021) और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय (2018) के द्वारा लिए गए 31 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले शम्सी ने ऐसा कमाल कर दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों को पछाड़ दिया है. 

IPL Mega Auction: जानें, हर फ्रेंचाइजी के पर्स में है कितना पैसा और कितने खिलाड़ियों के लिए है जगह, पूरी डिटेल्स

इस साल (2021) सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट शम्सी के ही नाम है, तबरेज ने 32 विकेट लिए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं जिन्होंने कुल 31 विकेट अबतक लिए हैं. 2021 में T20I में सर्वाधिक विकेटों की सूची में, शम्सी और  एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो T20 वर्ल्ड कप 2021 खेल रहे हैं, जबकि बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 2021 में 26 विकेट चटका चुके हैं. 

Advertisement

श्रीलंका को मिली हार
डेविड मिलर (David Warner) ने आखिरी ओवर में अपने आक्रामक तेवरों का शानदार नजारा पेश करके लगातार दो छक्के लगाये जिससे साउथ अफ्रीका ने शनिवार को यहां श्रीलंका पर चार विकेट की अप्रत्याशित जीत दर्ज करके टी20 विश्व कप में अपनी उम्मीदें कायम रखी. साउथ अफ्रीका को 143 रन के लक्ष्य के सामने आखिरी दो ओवरों में 25 रन चाहिए थे। वह कैगिसो रबाडा (सात गेंदों पर नाबाद 13) थे जिन्होंने दुशमंत चमीरा पर छक्का जड़कर उम्मीद जगायी. जब टीम आखिरी ओवर में लक्ष्य से 15 रन दूर थी ऐसे में मिलर (13 गेंदों पर नाबाद 23) ने लाहिरू कुमारा पर लगातार दो छक्के लगाये जबकि रबाडा ने विजयी चौका लगाकर स्कोर 19.5 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर पहुंचाया. 

Advertisement

SA vs SL: 'किलर' मिलर ने लगातार 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर पलटा मैच, माइकल वॉन बोले- साउथ अफ्रीका का आसिफ अली- Video

Advertisement

उसकी इस जीत में कप्तान तेम्बा बावुमा (46 गेंदों पर 46) की सधी हुई पारी तथा तबरेज शम्सी (17 रन देकर तीन) और ड्वेन प्रिटोरियस (तीन ओवर में 17 रन देकर) की शानदार गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा. साउथ अफ्रीका ने इस जीत से श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की उत्कृष्ट अर्धशतकीय पारी और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (20 रन देकर तीन) की हैट्रिक पर भी पानी फेर दिया. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO:  ​INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स

Featured Video Of The Day
Aasaduddin Owaisi Solapur Rally: Police के Notice पर ओवैसी का मजेदार भाषण | AIMIM | NDTV India