पलक झपकते ही हवा में उड़े Kieron Pollard, हैरतअंगेज कैच लेकर मनायाा ऐसा जश्न, आलोचकों को लगेगी मिर्ची- Video

भले ही पोलार्ड (Kieron Pollard) का आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा लेकिन टी-20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में यह ऑलराउंडर जबरदस्त अंदाज में खेल दिखाकर महफिल लूट रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पोलार्ड के कैच को देखकर आलोचकों को लगेगी मिर्ची

भले ही पोलार्ड (Kieron Pollard) का आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा लेकिन टी-20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में यह ऑलराउंडर जबरदस्त अंदाज में खेल दिखाकर महफिल लूट रहा है. दरअसल अब उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान है. हुआ ये कि 2 जून को सरे और हैम्पशायर (SUR vs HAM) के बीच मैच के दौरान पोलार्ड ने हैम्पशायर के ओपनर निक गुबिन्स (Nick Gubbins) का कैच गजब अंदाज में लपक लिया. इसके बाद पोलार्ड ने जिस अंदाज में जश्न मनाया है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि वो आलोचकों को क्या जवाब देना चाह रहे हैं. 

कुछ ऐसे खत्म हो गया था टीम इंडिया के दो सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों का करियर, खास अंदाज के कायल थे फैन्स

मैच की बात करें तो Hampshire की पारी की पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर गुबिन्स गेंदबाज रीस टोपली की गेंद को अच्छी तरह से समझ नहीं पाए जिससे वो गेंद को उस दिशा में नहीं खेल पाए जिस दिशा में खेलना चाह रहे थे. गेंद उनके बल्ले से लगकर उलटी दिशा में गई, जहां शार्टमिडऑफ पर पोलार्ड खड़े थे. 

Advertisement

अजहरुद्दीन ने भारतीय खिलाड़ी के बारे में ऐसा कहकर चौंकाया, '50-60 रन से कुछ नहीं होगा, टीम में लगातार बने रहना है तो..'

Advertisement

ऐसे में 35 साल के Kieron Pollard ने हवा में छलांग लगाकर एक कमाल का मुश्किल कैच लपक लिया. कैच लेने के बाद पोलार्ड की खुशी का ठिकाना न रहा. पोलार्ड ने फिर होंठ पर उंगली रखकर इस कैच का जश्न मनाया. साथी खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर के कमाल का कैच को देखकर हैरानी से देखते रहे और जश्न मनाते नजर आए. 

Advertisement
Advertisement

शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे का करिश्मा, 567 मिनट तक बल्लेबाजी कर मचाता रहा तूफान, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video

वहीं, इस मैच में सरे की टीम 72 रन से जीत हासिल करने में सफल रहे. Surrey ने पहली पारी में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे जिसके बाद हैम्पशायर की टीम 18.5 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. सरे की ओर से सैम कुरेन (Sam Curran) ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Bangladesh में फिर हिंदू मंदिरों पर निशाना, 3 मंदिरों में तोड़फोड़ | CM Yogi का किसानों को तोहफा
Topics mentioned in this article