VIDEO: कोलकाता पहुंचकर क्या खाते हैं सूर्यकुमार यादव? खुद उठाया राज से पर्दा

Suryakumar Yadav Told Favorite Food Of Kolkata: खास बातचीत के दौरान टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता की अपनी फेवरेट फूड बताई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Told Favorite Food Of Kolkata: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल जल्द ही समाप्त होने वाला है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज कल (22 जनवरी 2025) से हो रहा है. अहम मुकाबले से पूर्व टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. यही नहीं उन्होंने कोलकाता के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया है. बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान का एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह कोलकाता के प्रति अपने दीवानगी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो में जब सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कहा, 'मुझे तो लगा कि तू बोलेगा केम छो.' इसके बाद उन्होंने अर्शदीप सिंह को देखते हुए मजाकिया लहजे में पूछा, 'पाजी... जैसे कि ये पाजी को देख कर याद आता है. पाजी भालो? भालो पाजी?' सूर्यकुमार को बंगाली में बात करते हुए देख अर्शदीप ने भी उसी भाषा में उनका जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'भालो अची.' जिसके बाद सूर्या मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'पाजी भी सीख गए हैं यहां पर रह कर.'

बातचीत के दौरान ही सूर्यकुमार यादव ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब मैं उस समय टाइम पर यहां आया था तो लोगों ने भर भरकर मिष्टी दोई खिलाई थी... तो वो मैंने यहां पर खाया था. आज भी जब हम ट्रैवल करते हैं तो यहां आने के बाद एक बार जिस दिन सोचते हैं कि हल्का सा चिट मील हो सकता है, तो वो एड (मिष्टी दोई) कर लेते हैं.'

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'मैं क्रिकेट छोडूंगा तो...', मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले दे दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Mumbai: Jogeshwari में रिहायशी इमारत में लगी आग, आसमान में उठती लपटें | Fire Breaking
Topics mentioned in this article