Suryakumar Yadav Hasn't Faced Jasprit Bumrah In Nets For 2-3 Years: चोट से वापसी करने के बाद भारत के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर लय पकड़ ली है. पिछले मुकाबले में वह मुंबई इंडियंस के लिए जबर्दस्त लय में नजर आए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 52 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
मैच के बाद जब उनसे जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने शानदार तरीके से जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से उन्होंने नेट्स में बुमराह का सामना नहीं किया है. सूर्यकुमार ने कहा, 'जसप्रीत का अपनी टीम के साथ होना अच्छा लगता है. मुझे 2 से 3 साल हो गए हैं. मैंने नेट्स में उनके खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की है. उन्होंने आगे बताया, 'नेट्स में अगर मैं उनके खिलाफ बल्लेबाजी करता हूं तो वह मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा फिर मेरा पैर.'
वहीं अपने पिछले मुकाबले में 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारी तरफ से उसे बस यही कहा गया है कि मैदान में जाओ और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाओ. उसका इरादा बिल्कुल साफ है. वह अपनी बल्लेबाजी का आनंद उठा रहा है.'
जियोसिनेमा के साथ हुई बातचीत के दौरान सूर्यकुमार ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते हैं तब उनके दिमाग में बस यही चलता है कि वह खेल का रुख कैसे बदल सकते हैं.
यादव ने कहा, 'मैं पहले से ही उन शॉट्स के बारे में सोचता हूं जो मैं खेलना चाहता हूं. क्योंकि मैच से पहले मैं नेट में उसका काफी अभ्यास किया रहता हूं. मैदान में मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं मैच की स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करूं. अगर रुख नाजुक है तो मैं सोचता हूं कि मैं खेल को आगे कैसे बढ़ा सकता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरता हूं तो मेरी हमेशा यह कोशिश रहती है कि मैं खेल को कैसे बदल सकता हूं और अपने खेल से कैसे मैच को नियंत्रण में ला सकता हूं.'
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत के रिवर्स स्कूप शॉट ने 'दादा' को बनाया दीवाना, सीट छोड़ करने लगे यह काम, VIDEO