SA की गेंदबाजी के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने ध्वस्त किए ये Records, इस मामले में मो. रिजवान को भी पछाड़ा

सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33 गेंदों में 151.52 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 50 रनों की पारी खेल कर रिकॉर्ड बुक्स (Suryakumar Yadav Records) को और भारी कर दिया. सूर्या 2022 में 21 पारियों में कुल 732 रन बना लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Suryakumar Yadav
नई दिल्ली:

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टी20 फॉर्मेट में इस भारतीय स्टार ने 2022 में कई शानदार पारियों खेली हैं और ये सिलसिला जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA 1st T20I) बुधवार को अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने कई नए रिकॉर्ड बनाए और ध्वस्त किए. सूर्या अब एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (Most Sixes in a Calendar Year) बन गए हैं. तिरुवनंतपुरम में उन्होंने 33 गेंदों में 151.52 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन गगनचुंबी छक्के और पांच चौके शामिल रहे.

इन तीन छक्कों के साथ 2022 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Sixes) के नाम कुल 45 सिक्स हो गाए.

इसके साथ ही वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने 2021 में 42 छक्के लगाए थे और इससे पहले रिकॉर्ड अपने नाम किया था. न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) 2021 में 41 छक्कों लगाकर तीसरे स्थान पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि रिजवान ने अपने 42 छक्के लगाने के लिए 26 पारियां लीं, लेकिन सूर्यकुमार ने सिर्फ 21 पारियों में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.

IND vs SA: ‘विलेन' से हीरो बने अर्शदीप सिंह ने कमबैक पर क्या कहा, देखिए जीत के बाद का खास इंटरव्यू- Video

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ईजाद किया ये अनोखा शॉट, बल्ले के पीछे से बाउंड्री लगाकर सभी को चौंकाया 

Suryakumar Yadav Records: इस शानदार पारी के साथ उन्होंने 2022 में कुल 732 रन बना लिए हैं. खेली गई 21 पारियों में भारतीय स्टार का औसत 40.66 का रहा है. उनके बल्ले से इस साल एक शतक और पांच अर्धशतक बना चुके हैं और उनका टी20 में सर्वाधिक स्कोर 117 रन रहा है.

Advertisement

वो अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पछाड़ कर टी20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. धवन ने 2018 में 40.52 की औसत से 18 पारियों में कुल 689 रन बनाए थे.

Advertisement

इन दोनों के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आता है. कोहली ने 2016 में 641 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा 2018 में 590 रन बनाकर इसके बाद आते हैं. 

Advertisement

इस मामले में ओवरऑल सूर्यकुमार चौथे नंबर पर हैं. टी20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in a Calendar Year) मोहम्मद रिजवान (2021 में 1321 रन), बाबर आजम (2021 में 939 रन) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (2019 में 748 रन) के बाद आते हैं.  

Advertisement

PAK vs ENG 5th T20I: पाकिस्तान के डेब्यूटेंट गेंदबाज के खिलाफ दिग्गज मोइन अली हुए फेल, देखें वो रोमांचक आखिरी ओवर- Video

भारतीय टीम में संजु सैमसन के भविष्य को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट, SA के खिलाफ खेलना किया कंफर्म

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे पर Police के साथ बदतमीजी का आरोप, बाइक रोकने पर शुरू हुआ था बवाल