VIDEO: नीदरलैंड के खिलाफ आग बन कर बरसे Surya, अर्धशतक पूरा कर Virat के साथ मनाया अनोखा जश्न  

IND vs NED: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. जहां विराट ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया, वहीं सूर्या का यह टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Suryakumar Yadav and Virat Kohli

India vs Netherlands: ताबड़तोड़ क्रिकेट के धुरंधर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 25 गेंद में नाबाद 51 रन, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने गुरुवार को नीदरलैंड को 56 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम इस ‘बेमेल' मुकाबले में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी.

देखिए Suryakumar Yadav और Virat Kohli का जश्न - 

कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 53 रन बनाकर भारतीय पारी की दिशा तय की जबकि पाकिस्तान के खिलाफ असंभव लग रही जीत दिलाने वाले कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए.

कोहली ने दूसरे विकेट के लिए रोहित के साथ 73 और तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सूर्य के साथ 95 रन जोड़े. के एल राहुल लगातार दूसरी बार नाकाम रहे और 12 गेंद में नौ रन ही बना सके.

नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम एक विकेट पर 32 रन ही बना सकी.

दस ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 67 रन था जिसके बाद सूर्य ने आकर डच गेंदबाजों को आतंकित कर दिया और वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक बनाया. अगले दस ओवर में भारत ने 112 रन बनाए.

सूर्य ने एक्स्ट्रा कवर और डीप फाइन लेग में कुछ शानदार शॉट्स खेले. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर दिखा दिया कि इस फॉर्मेट में वह भारत के नंबर एक बल्लेबाज क्यों है.

Advertisement

भारत को अब 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

IND vs NED मैच के दौरान लड़के ने अचानक अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, देखें लोगों का रिएक्शन- Video

‘टीम अभी भी भारत से मिली हार से आहत है', पाकिस्तानी स्टार ने किया खुलासा, कहा- ZIM के खिलाफ करेंगे वापसी

टीम इंडिया को मिला ठंडी सैंडविच, टिक्की और फल से हम भारतीयों का क्या होगा?

Featured Video Of The Day
California Fire: Los Angeles के जंगलों में लगी भीषण आग, तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे | America