रैना के कोच की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर हैं गुरु, सीएसके पूर्व स्टार ने की मदद के साथ अपील, ऐसे कर सकते हैं मदद

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने बचपन के कोच से जुड़ी यादों का जिक्र आत्मकथा-"बिलीव" में किया है. और आज जब कोच जीवन के लिए जूझ रहे हैं, तो रैना मदद के लिए आगे आए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रैना अपने बचपन के कोच सतपाल कृष्णन के साथ
नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व स्टार क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना के बचपन के कोच सतपाल कृष्णन की स्थिति इस समय बहुत नाजुक है. और वह पिछले कई दिनों से अपने गृहनगर जालंधर के अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दिनों एस.पी.कृष्णन के लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था और अब इस संक्रमण की स्थिति भयावह हो चली है.  मिली जानकारी के अनुसार कृष्णनन वेंटीलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर हैं और डॉक्टरों ने उनके लिए अगले 48 घंटे बहुत ही नाजुक बताए हैं.उनके इलाज पर काफी ज्यादा खर्च आ रहा है. कृष्णनन को डॉक्टर ऐसे इंजेक्शन देने पड़ रहे हैं, जिनकी कीमत बहुत ही ज्यादा है और जिनका खर्च उठाने में परिवार असमर्थ है. और इस अति संकट की घड़ी में रैना ने आगे आकर कृष्णन के इलाज में अपनी ओर से आर्थिक मदद की है. साथ ही, उन्होंने फैंस से भी मदद की अपील की है क्योंकि इलाज का खर्च काफी महंगा है और परिजनों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘खराब फॉर्म से गुजर रहे खिलाड़ी' से क्या चाहते हैं रोहित शर्मा, इशारों-इशारों में की कोहली पर बात- Video

सतपाल कृष्णन के अपने करियर में योगदान का जिक्र रैना ने अपनी आत्मकथा: "बिलीव" में कई जगह किया है. रैना ने इस किताब में उनके जीवन में घटीं अहम घटनाओं के बारे में बताया है कि कैसे सतपाल कृष्णन ने बचपन के दिनों में उनकी मदद की. यह क्रिकेटर कभी उन दिनों को नहीं ही भूला और यही वजह है कि आज जब गुरु को इलाज में मदद के लिए आर्थिक मदद की जरूरत आ पड़ी, तो रैना ने सबसे पहले सामने आकर मदद की. ऐसे में जो रैना के प्रशंसक हैं, वह भी उनके गुरु के इलाज में मदद कर सकते हैं. और मदद के लिए आप दिए गए अकाउंट में राशि जमा करा सकते हैं. सतपाल कृष्णन के बेटे जितेन विज ने कहा, "पापा की हालत बहुत ही नाजुक है. हमें सभी की दुआओं की दरकार है. अगले 48 घंटे बहुत ही नाजुक हैं. रैना ने इस संकट की घड़ी में जो परिवार के लिए किया, हम उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. मदद के लिए फैंस दिए गए अकाउंट में राशि भेज सकते हैं" 

Advertisement

Account No: 004701559188

Bank: ICICI 

IFSC Code: ICIC0000047

बता दें कि सुरेश रैना ने अपने करियर का शुरुआती प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हासिल किया था. उस समय रैना लखनऊ में कक्षा नौ से 12वीं क्लास तक रहे और इस दौरान सतपाल कृष्णन ने रैना को तराशने और उनके बुनियादी खेल को मजबूत करने में खासा योगदान दिया, जिसे चेन्नई के पूर्व स्टार क्रिकेटर आज तक नहीं भूले हैं. यही वजह है कि रैना ने सतपाल कृष्णन का जिक्र अपनी आत्मकथा में किया. और अब वह कोच की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

Advertisement

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe


 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Meghalaya में एक युवक की मौत के बाद भड़की हिंसा, लोगों ने गुस्से में की आगजनी, बवाल
Topics mentioned in this article