दीपक चाहर के रिसेप्शन में रैना और इशान किशन के "इलेक्ट्रिक डांस" ने बांधा समा, Video हुआ वायरल

रैना और इशान किशन का "आतिशी डांस" देखकर कोई भी यह अंदाजा लगा सकता है कि ये दोनों  अच्छे बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि डांस में भी इनके हाथ तंग नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रैना और इशान ने अपने डांस से दीपक चाहर के रिसेप्शन ने समा बांध दिया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
याद आ रहा हैएएए...मेरा प्यार !!
रैना और इशान ने लगाए जबर्दस्त ठुमके
दूल्हे राजा दीपक चाहर भी हुए शामिल
नई दिल्ली:

पिछले दिनों टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार पेसर दीपक चाहर जून 1 को अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ आगरा में एक भव्य समारोह विवाह के बंधन में बंध गए थे. और उनकी शादी मीडिया से ज्यादा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुयी थी. शादी के तमाम फंग्शनों के वीडियो सुबह से ही वायरल होना शुरू हो गए थे, जिसे करोड़ों फैंस ने जमकर सराहा था. इसके बाद इस नवविवाहित जोड़े ने जून तीन को दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया था. इसमें कई पूर्व क्रिकेटरों और टीम इंडिया के वर्तमान सितारों ने हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने जमकर धमाल मचाया. और इसी कड़ी में अब पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh) और वर्तमान सदस्य ईशान किशन (Ishan Kishan) रैना का रिसेप्शन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों ही "याद आ रहा है मेरा प्यार" पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: इरफान पठान ने रखी राय, बोले कि हिंसा कोई जवाब नहीं, फिर चाहे....

रैना और इशान किशन का "आतिशी डांस" देखकर कोई भी यह अंदाजा लगा सकता है कि ये दोनों  अच्छे बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि डांस में भी इनके हाथ तंग नहीं है. और जब बात नजदीकी दोस्त की शादी की हो, तो फिर यह जमकर छलकता है. डांस के दौरान दो दिन पहले ही दूल्हा बने दीपक चाहर भी इन दोनों का जमकर साथ देते दिखायी पड़ रहे हैं. 

Advertisement


यह भी पढ़ें: बोली के पहले ही दिन मीडिया राइट्स ने छुयी रिकॉर्ड रकम, तो सोशल मीडिया ने पोस्ट किए फनी memes

Advertisement

वैसे इस समारोह में पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को भी आना था, लेकिन ये दोनों अपनी-अपनी व्यस्ताओं के चलते रिसेप्शन में हिस्सा नहीं ले सके. लेकिन जितन भी क्रिकेटर समारोह में आए, उन्होंने रिसेप्शन में चार-चांद लगा दिए, लेकिन अगुवाई की सुरेश रैना और इशान किशन ने. फैंस दोनों के डांस को बहुत ही पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो वायरल हो रहा है 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi On India-Pakistan Tension: '20-25 Minute में पाकिस्तान का सीना छलनी हो गया'