हैदराबाद के लिए 'विकेटतोड़ गेंदबाजी' कर रहे हैं टी नटराजन, यकीन नहीं होता तो देख लें यह VIDEO

गेंदबाजी के दौरान वे पहले ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. यॉर्कर की पैक्टिस के लिए उन्होंने बल्लेबाज की जगह पर जूते रखे हुए हैं. इस वीडियो में उन्होंने जो गेंद डाली है वो सीधे विकेट्स में जाकर लगी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के लिए अभी तक नटराजन ने 1 टेस्ट , 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हैदराबाद की टीम ने बहाया पसीना
टी नटराजन की गेंदबाजी का एक वीडियो वायरल
गेंद लगने के बाद विकेट के हुए दो टुकड़े
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2022) की तैयारियों के चलते सभी टीमों ने सोशल मीडिया पर पहले ही फैंस के दिल जीतने शुरू कर दिए हैं. सभी टीमों ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने भी उनके तेज गेंदबाज टी नटराजन का एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 

यह पढ़ें- 'कामयाबी का सिलसिला अब शुरू हो चुका है', देखिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभी तक भारत का रिकॉर्ड

Advertisement

टी नजराजन (T Natarajan) इस वीडियो में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी के दौरान वे पहले ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. यॉर्कर की पैक्टिस के लिए उन्होंने बल्लेबाज की जगह पर जूते रखे हुए हैं. इस वीडियो में उन्होंने जो गेंद डाली है वो सीधे विकेट्स में जाकर लगी है और कमाल की बात ये है कि गेंद लगने के बाद विकेट के दो टुकड़े हो गए. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- Punjab Kings के लिए 'बादशाह स्टाइल' में शाहरुख खान की एंट्री, बॉलीवुड गाने पर बनाया मजेदार VIDEO

Advertisement

हैरदाबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि जब "वह आपके टकनों पर गेंद नहीं मारेंगे तो सीधे विकटों को निशाना बनाएंगे". नटराजन पहले के मुकाबले ज्यादा मस्कुलर नजर आ रहे हैं.  आपको बता दें कि टी नटराजन भारत के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं. नटराजन ( T Natarajan) ने भारत के लिए अभी तक 1 टेस्ट , 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में 24 मैचों में 20 विकेट हासिल की है. आईपीएल में उनका इकॉनमी 8.24 का रहा है. 

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव  

Featured Video Of The Day
Waqf Row: SC संसद के बनाए Law पर रोक नहीं लगा सकती...Waqf Bill पर Supreme Court में केंद्र सरकार