वेस्टइंडीज के स्टार सुनील नारेन (Sunil Narine) शुक्रवार को ढाका में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के फाइनल में धमाकेदार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. कोमिला विक्टोरियन (Comilla Victorians) के लिए खेलते हुए, नारायण ने 23 गेंदों में 57 रन बनाकर अपनी टीम को धमाकेदार शरुआत दी थी लेकिन इसके बावजूद टीम बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई. कोमिला विक्टोरियन ने फॉर्च्यून बरिशाल के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा है.
यह पढ़ें- सलमान बट ने कहा 'अगर धोनी को बांग्लादेश का कप्तान बना दें तो क्या होगा..'
2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की आईपीएल खिताब जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नरेन का कहना है कि KKR उनके दूसरे घर की तरह है और उन्होंने मेरे खराब और अच्छे दोनों टाइम में मुझे स्पोर्ट किया है. बता दें कि साल 2014 में चैंपियंस लीग टी 20 के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने से इनका पूरा करियर दांव पर लग गया था.
आईपीएल 2020 में भी इसी तरह की घटना का अनुभव इन्होंने किया है. कुल मिलाकर इनका करियर हमेशा से ही उतार चढ़ाव वाला रहा है. केकेआर के बारे में कई बार सुनील कह चुके हैं कि ये मरे लिए एक घर की तरह है मैंने यहीं पर अपना सारा क्रिकेट खेला है. लगभग एक दशक से सुनील नारेन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- विराट और सचिन में कौन अच्छा बल्लेबाज, तेंदुलकर ने खुद दिया इसका जवाब
अगर बांग्लादेश प्रीमियर लीग की बात करें तो आज फाइनल मुकाबले में कोमिला विक्टोरियन और फॉर्च्यून बरिशाल आमने सामने हैं.
अभी तक बांग्लादेश प्रीमियर लीग की चैंपियन टीमें :
- ढाका ग्लेडियेटर्स ने बारिसल बर्नर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की- 2012
- ढाका ग्लेडियेटर्स ने चटगांव किंग्स के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज की- 2012/13
- कोमिला विक्टोरियंस ने बारिसल बुल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की- 2015/16
- ढाका डायनामाइट्स ने राजशाही किंग्स के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की- 2016/17
- रंगपुर राइडर्स ने ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 57 रन से जीत दर्ज की- 2017/18
- कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 17 रन से जीत दर्ज की- 2018/19
- खुलना टाइगर्स के खिलाफ राजशाही रॉयल्स ने 21 रन से जीत दर्ज की- 2019/20
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?