IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए की भविष्यवाणी, 3 नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Sunil Gavaskar Predicts 3 Changes In India XI For 2nd Test Match: सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन पर भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया किन तीन नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar Predicts 3 Changes In India XI For 2nd Test Match: टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर भविष्यवाणी की है. 

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की तरफ से दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल खेलने के लिए तैयार हैं. इससे पहले रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच से चूक गए थे, जबकि गिल को WACA ग्राउंड में अभ्यास सत्र के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी.

क्रिकेट 7 के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल निश्चित रूप से देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह प्लेइंग इलेवन में वापस आएंगे. हालांकि, उन्होंने यह बात भी मानी की टीम प्रबंधन  बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल कर सकता है.

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पर्थ टेस्ट में पारी का आगाज किया था, लेकिन उम्मीद जताई  जा रही है कि अगले टेस्ट मैच में वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. ऐसा ही कुछ मानना गावस्कर का भी है. 

गावस्कर ने कहा, 'मेरे हिसाब से दो बदलाव निश्चित रूप से होंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में वापस आएंगे. उनके आने से बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव होगा. रोहित शर्मा राहुल की जगह लेंगे. वहीं पडिक्कल की जगह तीसरे क्रम पर गिल उतरेंगे. पडिक्कल और जुरेल टीम से बाहर हो सकते हैं. राहुल को छठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.'

यही नहीं गावस्कर का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, '...और एक अन्य बदलाव जो हो सकता है वह यह है कि वाशिंगटन सुंदर की जगह जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है.'

Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच के लिए सुनील गावस्कर की तरफ से चुनी गई संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल , रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा , जसप्रीत बुमराह  और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें- Brydon Carse: जो नहीं कर पाए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, वो 16 साल बाद ब्रायडन कार्स ने कर दिखाया
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले मतदाताओं के क्या है चुनावी मुद्दे
Topics mentioned in this article