NIA ने श्रीनगर से जसीर बिलाल वानी को लाल किले के निकट हुए विस्फोट में सह साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया दानिश ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी के साथ मिलकर विस्फोट की योजना बनाई और तकनीकी मदद की थी जांच में पता चला कि आतंकवादी हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे