IND vs ENG 5th Test: "मुझे लगता है कि मैं 0 पर..." सरफराज खान से 'नाराज' हुए सुनील गावस्कर, ब्रैडमैन का उदाहरण देकर कही ये बात

Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: जब ऐसा लग रहा था कि सरफराज बड़ा स्कोर बनाने जा रहे हैं, तो वह तीसरे सत्र की पहली ही गेंद पर शोएब बशीर का शिकार बन गए. सरफराज ने कट शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन वो इसमें लेट हो गए और स्लीप में खड़े जो रूट ने उनका कैच लपका.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sunil Gavaskar: सरफराज खान से 'नाराज' हुए सुनील गावस्कर

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सरफराज खान बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को धर्मशाला में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा. यह सरफराज का तीसरा मुकाबला है और उन्होंने तीसरे मैच में तीसरा अर्द्धशतक जड़ा है. बीते पांच पारियों में सरफराज के बल्ले से तीसरा अर्धशतक आया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन और काफी इंतजार के बाद सरफराज खान ने राजकोट में हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया था. धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज खान ने 60 गेंदों पर 56 रन बनाए. उनकी मनोरंजक पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल था.

हालांकि, जब ऐसा लग रहा था कि सरफराज बड़ा स्कोर बनाने जा रहे हैं, तो वह तीसरे सत्र की पहली ही गेंद पर शोएब बशीर का शिकार बन गए. सरफराज ने कट शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन वो इसमें लेट हो गए और स्लीप में खड़े जो रूट ने उनका कैच लपका. इससे पहले, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. सरफराज के आउट होने के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए.

सरफराज खान जिस शॉट पर आउट हुए, उससे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर संतुष्ट नहीं हैं. सुनील गावस्कर ने  जियोसिनेमा में कमेंट्री के दौरान कहा,"गेंद ऊपर पिच हुई थी, यह उस शॉट के लिए पर्याप्त छोटी नहीं थी. आप शॉट खेलने गए और और कीमत चुकाई. मेरा मतलब है कि आप चाय के बाद पहली गेंद खेल रहे हैं. अपने आप को थोड़ा ध्यान दें. डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा 'हर गेंद जिसका मैं सामना करता हूं, भले ही मैं 200 पर हूं, मुझे लगता है कि मैं 0 पर हूं.' और यहां (सरफराज) सत्र की पहली ही गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं."

इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंतिम सत्र में शानदार गेंदबाजी करके खुद को मैच में लाने का प्रयास किया, लेकिन कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह आठवां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर डटे रहे और दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने सुनिश्चि किया कि मेजबान टीम आगे रहे. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहे पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक, भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाने में सफल रही. भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 255 रनों से आगे है. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रमशः 27(55) और 19(55) के स्कोर के साथ नाबाद हैं.

Advertisement

शोएब बशीर ने अंतिम सत्र की पहली गेंद पर अपनी ऑफ स्पिन से सेट बल्लेबाज सरफराज खान (56) को आउट करके इंग्लैंड का चौथी सफलता दिलाई. सरफराज के आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में अपना अर्धशतक लगाया, लेकिन जब वो आउट हुए तो एक एक करके भारत ने चार विकेट गंवाए. भारत ने 91वें ओवर में 400 रन का आंकड़ा पार किया और बाद के ओवरों में बेफिक्र नजर आया. भारत को 403 के स्कोर पर पडिक्कल के रूप में पांचवां झटका लगा था, लेकिन इसके बाद टीम ने सिर्फ 25 रनों के अंदर चार विकेट गंवा दिए. भारत को इससे पहले, दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़कर ड्राइविंग सीट पर पहुंचाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने शतक ठोका लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका, इस मामले में निकले सबसे आगे

Advertisement

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बैटिंग में तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड, अब सहवाग को जल्द छोड़ सकते हैं पीछे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan को कहां-कहां लगी कितनी चोट, नई Medical Report में हुआ खुलासा, सैफ ने भी दिया बयान
Topics mentioned in this article