हाल ही में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व क्रिकेट वेंकटेश प्रसाद ने हाथ में तिरंगा लिए अपनी तस्वीर पोस्ट की, तो एक बार को सभी फैंस बहुत ही ज्यादा हैरान रह गए. उनकी हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए, तो बड़ी संख्या में फैंस ने उन्हें नसीहत भी दे डाली कि उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए, वगैरह-वगरैह. जब वेंकटेश से इस बाबत सवाल पूछे जाने लगे, तो उन्होंने सफाई दी उनके दिख रहे कमजोर शरीर के पीछे की असल वजह क्या है. वेंकटेश प्रसाद नब्बे के दशक में भारत के प्रमुख पेसरों से एक गिने जाते हैं. और साल 1996 विश्व कप में पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए सेमीफाइनल में उनका और आमिर सोहेल का टकराव भारतीय क्रिकेट इतिहास की कुछ बेहतरीन तस्वीरों में से एक है. अक्सर ब्रॉडकास्टर इन तस्वीरों का इस्तेमाल अपने प्रोमो में करते रहते हैं क्योंकि ये तस्वीरें आज भी उन पलों की याद दिला देती हैं, जो करोड़ों भारतीयों में जोश भर देते हैं.
SPECIAL STORY: विराट और अनुष्का इस अंदाज में स्कूटर पर घूमने निकले तो भी बाज नहीं आए फैंस, सोशल मीडिया ने दी नसीहत, video
शुरुआत में जब फैंस ने वेंकटेश की तस्वीर देखी, तो इस तरह की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी
बहुतों ने वेंकटेश से सेहत का ध्यान रखने के लिए कहा
एक बड़े वर्ग वेंकी को देख हैरान रह गया
पर जल्द ही पूर्व पेसर ने सफाई दी कि इस कमजोर शरीर के पीछे की वजह क्या है
वेंकटेश ने जवाब देते हुए लिखा कि वह पूरी तरह सही हैं और उनका स्वास्थ्य सर्वश्रेष्ठ दौर में है. मैं अरुणाचल की पहाड़ियों के पास तिरुवनमलाई में एक कठिन साधना पर था. इस दौरान मेरा भोजन बहुत ही हल्का था, जिसकी वजह से मेरा कुछ वजन कम हो गया, लेकिन अब मैं बहुत ही ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. जल्द ही अपना वजन फिर से हासिल कर लूंगा. आपकी चिंताओं के लिए आभार
यह भी पढ़ें:
*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe