गाबा टेस्ट से पहेल ग्लेन मैक्ग्रा के साथ हुए 'अजीब पल' का स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा

35 वर्षीय अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया है कि गाबा टेस्ट से पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा ने उनसे हाथ मिलाते हुए उन्हें उनके 150वें मुकाबले के लिए बधाई दी...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले प्रतिष्ठित श्रृंखला 'द एशेज' की शुरुआत हो चुकी है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते आठ दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच ऐतिहासिक मैदान ब्रिस्बेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान (द गाबा) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एक दिन शेष रहते ही मेजबान टीम ने विपक्षी टीम पर नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की. मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी जबरदस्त लय में नजर आए. वहीं इंग्लिश टीम के एक दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को छोड़ दे तो अन्य खिलाड़ी मैदान में ऑस्ट्रेलियाई जाबाजों के सामने अक्सर जुझते हुए ही नजर आए. 

गाबा टेस्ट की समाप्ति के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना हुई. दरअसल गाबा टेस्ट के लिए टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जानें से क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान थे. वहीं महत्वपूर्ण मुकाबले की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के 35 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक बड़ा खुलासा किया है. 

PAK vs WI: बहुत याराना लगता है बाबर और पूरन की यारी, आप भी देखें

दरअसल डेली मेल में लिखे एक कॉलम में उन्होंने बताया कि मैच से पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने उनसे हाथ मिलाते हुए उन्हें उनके 150वें मुकाबले के लिए बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा यह एक विशेष उपलब्धि होती है. लेकिन जब उन्होंने बताया कि वह आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं तो उन्होंने अजीब सी मुस्कान बिखेरी और वह उन्हें शुभकामनाएं देते हुए चले गए. 

Advertisement

इससे पहले दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज ने बताया था कि उन्हें कई मौकों पर प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. टीम के इस फैसले पर उन्हें बहुत हैरानी भी हुई थी. लेकिन इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जानें पर कोई हैरानी नहीं है. 

Advertisement

Happy Birthday: आरसीबी ने दिखाया था बाहर का रास्ता, IPL 2021 में युवा क्रिकेटर ने कर दी विकेटों की बारिश

Advertisement

ब्रॉड के अनुसार उन्हें एशेज में खेलना काफी पसंद है और गाबा की पिच पर वो अपनी अमिट छाप छोड़ सकते थे. उन्होंने कहा मुझे एशेज में शिरकत करना काफी पसंद है और गाबा में गेंदबाजी करना काफी अच्छा लगता है. मुझे ऐसा लगता है कि इस तरह की विकेट पर मैं उम्दा प्रदर्शन कर सकता हूं.

Advertisement

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश