Stuart Binny का तूफान, 42 गेंद पर 82 रन, चौके-छक्के की बारिश देखकर वाइफ मयंती लैंगर ने ऐसे किया रिएक्ट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series) के पहले मैच में इंडियन लीजेंड्स की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने एक ऐसी पारी खेली, जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मयंती लैंगर ने ऐसे किया रिएक्ट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series) के पहले मैच में इंडियन लीजेंड्स की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने एक ऐसी पारी खेली, जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की थी. दरअसल साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में बिन्नी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 42 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली, जिसने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. अपनी पारी में बिन्नी ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. यानि उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से 56 रन ठोके. बिन्नी की ही पारी का नतीजा रहा कि साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ इंडियंस लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाए.  

'एक दम से वक्त बदल गए,' फिर से सचिन तेंदुलकर का करिश्मा, ऐसे शॉट देख फैन्स की खुशी का नहीं रहा ठिकाना- Video

बिन्नी की करिश्माई पारी को देखकर उनकी बीवी स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) की खुशी का ठिकाना न रहा है. दरअसल मयंती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बिन्नी की तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. 

Advertisement

बता दें बिन्नी का इंटरनेशनल करियर अच्छा नहीं रहा, अपने इंटरनेशनल करियर में स्टुअर्ट ने 6 टेस्ट,14 वनडे और 3 टी-20 मैच ही खेल पाए. टेस्ट में बिन्नी के नाम 194 रन दर्ज रहा तो वहीं वनडे में उन्होंने 230 रन बनाए.  स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं जमाया. लेकिन दूसरी ओर वनडे में बिन्नी ने 20 विकेट चटकाए जिसमें उनका बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 4 रन देकर 6 विकेट था. 

Advertisement

मैच की बात करें तो  बिन्नी के अलावा यूसुफ पठान ने भी धमाका किया और 15 गेंद पर 35 रन बटोरे जिसमें 4 छक्के और 1 चौके शामिल रहे. इसके बाद साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. 

Advertisement

मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 15 गेंद पर 16 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 2 चौके लगाए. तेंदुलकर द्वारा मारे गए दोनों चौके ने फैन्स का दिल जीत लिया. क्रिकेट फैन्स को यकीन ही नहीं हो पा रहा कि  तेंदुलकर की बल्लेबाजी लाइव मैच में देखने को फिर से मिल रही है. 

Advertisement

'मैंने उससे ज्यादा क्रिकेट खेली है..', Virat Kohli के साथ तुलना पर Sourav Ganguly ने दिया जवाब, देखें Video

T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने