रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series) के पहले मैच में इंडियन लीजेंड्स की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने एक ऐसी पारी खेली, जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की थी. दरअसल साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में बिन्नी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 42 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली, जिसने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. अपनी पारी में बिन्नी ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. यानि उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से 56 रन ठोके. बिन्नी की ही पारी का नतीजा रहा कि साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ इंडियंस लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाए.
बिन्नी की करिश्माई पारी को देखकर उनकी बीवी स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) की खुशी का ठिकाना न रहा है. दरअसल मयंती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बिन्नी की तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
बता दें बिन्नी का इंटरनेशनल करियर अच्छा नहीं रहा, अपने इंटरनेशनल करियर में स्टुअर्ट ने 6 टेस्ट,14 वनडे और 3 टी-20 मैच ही खेल पाए. टेस्ट में बिन्नी के नाम 194 रन दर्ज रहा तो वहीं वनडे में उन्होंने 230 रन बनाए. स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं जमाया. लेकिन दूसरी ओर वनडे में बिन्नी ने 20 विकेट चटकाए जिसमें उनका बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 4 रन देकर 6 विकेट था.
मैच की बात करें तो बिन्नी के अलावा यूसुफ पठान ने भी धमाका किया और 15 गेंद पर 35 रन बटोरे जिसमें 4 छक्के और 1 चौके शामिल रहे. इसके बाद साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी.
मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 15 गेंद पर 16 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 2 चौके लगाए. तेंदुलकर द्वारा मारे गए दोनों चौके ने फैन्स का दिल जीत लिया. क्रिकेट फैन्स को यकीन ही नहीं हो पा रहा कि तेंदुलकर की बल्लेबाजी लाइव मैच में देखने को फिर से मिल रही है.
T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe