Stephen Fleming on MS Dhoni's Captaincy Exit : आईपीएल के आगाज से एक दिन पहले धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़कर फैन्स को हैरान कर दिया. धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया है. धोनी के कप्तानी छोड़ने पर जहां फैन्स हैरान हैं तो वहीं कई पूर्व दिग्गज भी चौंक गए हैं. वहीं सीएसके टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming on Dhoni) ने इस बारे में कहा, "पिछली बार जब एमएस ने कप्तानी छोड़ी थी, तो यह हमारे लिए चौंकाने वाला था और हमें नहीं पता था कि एमएस कप्तानी छोड़ देंगे.. लेकिन इस बार हम जानते थे."
कोच फ्लेमिंग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "हम लीडरों को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.. एमएस धोनी के बाद हम जीवन में धीमे हो गए हैं.. लेकिन युवाओं पर भरोसा करने से हमें अच्छा फायदा मिला है..' नेतृत्व और कप्तानी के बारे में ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवाओं से मेरी पहले ही बातचीत हो चुकी थीत. यह उनके लिए टीम का नेतृत्व करने का एक शानदार अवसर है". बता दें कि इससे पहले धोनी ने साल 2022 में कप्तानी छोड़ी थी और जडेजा को नया कप्तान बनाया गया था. लेकिन जडेजा कप्तान के तौर पर प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे. जिसके बाद बीच सीजन में धोनी ने फिर से कप्तानी संभाल ली थी. यह भी पढ़ें: IPL 2024: पूरा शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा, मैचों की टाइमिंग , Online, TV channel, telecast and live stream, जानें सबकुछ
वहीं, अब आईपीएल 2024 के आगाज से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़कर फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है. कोच फ्लेमिंग ने इसके अलावा धोनी को लेकर कहा कि, "अभ्यास मैच में धोनी शानदार नजर आ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि बाकी सीज़न के लिए हमें उनकी सेवाएं मिलेंगी."
आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. यह मैच चेपॉक में खेला जाएगा. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच हुए हैं जिसमें 7 मैचों में सीएसके को जीत मिली है तो वहीं एक मैच में बेंगलुरू की टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी. साल 2008 में आखिरी बार इस मैदान पर आरसीबी ने सीएसके को हराया था.
सीएसके पूरी टीम (Chennai Super Kings Players List For IPL 2024)
एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राज्यवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, डिरेल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, एरवलि अविनाश
आसीबी पूरी टीम (RCB Team IPL 2024)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाक विजय कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज , रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: चेपॉक में टूटेगा 16 साल पुराना रिकॉर्ड? चेन्नई के खिलाफ RCB के प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा है समीकरण