IND vs SL Asia Cup 2023: फाइनल में श्रीलंका की नज़र टीम इंडिया के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी पर

Sri Lanka Record in Asia Cup 2023: श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर (डीएलएस विधि) सात बार के एशिया कप चैंपियन के साथ फाइनल में प्रवेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs SL Asia Cup 2023 Final

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप का फाइनल आज भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka Asia Cup Final) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम ने सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. हालांकि अपने आखिरी सुपर 4 मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से एक बार फिर होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सुपर 4 तालिका में 4 अंकों और +1.753 के नेट रन रेट (NRR) के साथ शीर्ष स्थान पर रही, वहीं श्रीलंका ने 4 अंकों और -0.141 के एनआरआर के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया . श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर (डीएलएस विधि) सात बार के एशिया कप चैंपियन के साथ फाइनल में प्रवेश किया.

टीम इंडिया की बात करें तो अब तक कुल सात बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, वहीं श्रीलंका इस मामले में 6 बार चैंपियन बनकर दूसरे पायदान पर है, ऐसे में श्रीलंका (Sri Lanka six time Asia Cup Champion) के पास एक शानदार मौका होगा की वो टीम इंडिया को फाइनल में हराकर सातवीं ट्रॉफी अपने नाम कर टीम इंडिया की बराबरी कर सकते हैं. टीम इंडिया की कोशिश होगी की वर्ल्ड कप से पहले वो एशिया कप का ख़ितान जरूर जीते ताकि खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मनोबल ऊंचा रहे,  

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023 Final: "बेशक, हम फाइनल..." कप्तान दासुन शनाका के बयान ने मचाई खलबली

Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने में नाकामी के बाद पाक क्रिकेट में भूचाल, कुछ सीनियरों की हो सकती है छुट्टी

Advertisement

Advertisement

अब बात करें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग 11 की तो बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रोहित ने बदलाव किये थे जिसको लेकर उन्होंने कहा की कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हे टूर्नामेंट के दौरान मौका नहीं मिला है और वो वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं तो ऐसे में उन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए. बांग्लादेश के खिलाफ टीम में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह सहित कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था तो वहीं कुछ बेंच पर रहे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका दिया लेकिन एक खिलाड़ियों को लेकर लगातार चर्चा हो रही और वो हैं मोहम्मद शमी.

Advertisement

शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 32 रन देकर दो शानदार विकेट चटके थे, ऐसे में क्या शमी को फाइनल में (Mohammad Shami in Asia Cup Final Playing 11) जगह मिल पायेगी इसपर सभी की नज़र रहेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article