World Cup 2023: "यह बाहरी साजिश..." श्रीलंका टीम के खराब प्रदर्शन पर मुख्य चयनकर्ता ने दी अजीबोगरीब दलील

श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 विकेट और इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि उसे आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. श्रीलंका ने लीग स्टेज में खेले 9 मैचों में सिर्फ मुकाबले जीते और 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं. श्रीलंका को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रनों के अंतर से हराया था. भारत के खिलाफ मिली इस हार के बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने पहले ही पूरे बोर्ड को बर्खास्त कर दिया है. वहीं अब श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने टीम के खराब प्रदर्शन के बीच अजीबोगरीब आरोप लगाते हुए कहा कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश है.

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शुक्रवार की सुबह भारत से लौट आई. उसे बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से हराया. खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघा ने कहा,"मुझे दो दिन का समय दीजिये. फिर सब कुछ बता दूंगा. यह बाहरी साजिश का परिणाम है."उन्होंने कहा,"मैं बहुत दुखी हूं. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं."

श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नौ में से दो मैच ही जीत सकी जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. भारत के खिलाफ तो टीम 56 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद खेलमंत्री ने पूरी संचालन ईकाई को बर्खास्त कर दिया लेकिन अदालत में अपील के बाद उसे बहाल किया गया. बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव रखकर श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की.

श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 विकेट और इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि उसे आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट, अफगानिस्तान से 7 विकेट, भारत से 302, बांग्लादेश से 3 विकेट, न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: "Fastest man on the planet", बल्लेबाज के आउट होते ही पलक झपकते ही बैटिंग करने पहुंचे एंजेलो मैथ्यूज, Video

यह भी पढ़ें: "जिस टीम को पाकिस्तान..." श्रीलंका को मिली हार तो सहवाग ने पाकिस्तानी टीम के लिए मजे, पोस्ट हुई वायरल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में अगले 3 दिन आधे से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट: CM Fadnavis |Breaking
Topics mentioned in this article