पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर मचाया था तहलका, अब ICC ने दिया सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का तोहफा

ICC Men's Player of the Month: श्रीलंका के नये स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabhat Jayasuriya) और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एम्मा लैंब को जुलाई महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर मचाया था तहलका

ICC Men's Player of the Month: श्रीलंका के नये स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabhat Jayasuriya) और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एम्मा लैंब को जुलाई महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. पुरुष वर्ग में 30 साल के जयसूर्या ने इंग्लैंड के बल्लेबाज और जून में महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुने गये जॉनी बेयरस्टो और फ्रांस के युवा खिलाड़ी गुस्ताव मैककॉन को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया.  Asia Cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली रचेंगे इतिहास, बनाएंगे 'शतक', ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बनेंगे

जुलाई के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में पदार्पण करते हुए जयसूर्या ने श्रीलंका को यादगार जीत दिलाई थी.. उन्होंने इस मैच में 12 विकेट चटकाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 17 विकेट झटके. 

महिलाओं के वर्ग में 24 साल की लैंब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला. उन्होंने इस सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 234 रन बनाये. लैंब ने इस पुरस्कार के लिए हमवतन नैट स्किवर और भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को पछाड़ा.

इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन को बड़ा झटका, 6 सीटों पर अलग चुनाव लड़ेगी JMM | Breaking News