पाकिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच श्रीलंका का फैसला, सीरीज बीच में छोड़ वापस लौटेगी क्रिकेट टीम

Sri Lanka A to leave Pakistan tour: इस्लामाबाद में राजनीतिक तनाव के कारण श्रीलंका की ए टीम पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sri Lanka A to leave Pakistan: पाकिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच श्रीलंका का फैसला

इस्लामाबाद में राजनीतिक तनाव के कारण श्रीलंका की ए टीम पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच में ही स्वदेश लौट आएगी. पीसीबी ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंकाई बोर्ड के परामर्श के बाद, उसने पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका ए के बीच 50 ओवर के आखिरी दो मैचों को स्थगित कर दिया है. सोमवार को इस्लामाबाद में पहले गेम में पाकिस्तान शाहीन्स ने मेहमान टीम को 108 रनों से हरा दिया था. 

इस सीरीज के बाकी दो मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन उन्हें अब स्थगित कर दिया गया है. पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे. बता दें, पाकिस्तान शाहीन्स सीरीज में आगे है.

पीसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा,"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने, श्रीलंका क्रिकेट के परामर्श से, संघीय राजधानी में एक राजनीतिक गतिविधि के कारण पाकिस्तान शाहीन्स-श्रीलंका 'ए' सीरीज के आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है. आखिरी दो मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित किए गए थे. दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने में सहयोग करेंगे."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, ने रविवार से इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, जो पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं, ने घोषणा की थी कि अशांति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है.

बता दें, शाहीन द्वारा दो मैचों की चार दिवसीय सीरीज 1-0 से जीतने के बाद मोहम्मद हुरैरा की अगुवाई वाली पाकिस्तान शाहीन की टीम को 25 नवंबर से तीन मैचों की 50 ओवर की सीरीज में श्रीलंका 'ए' से भिड़ना था. शाहीन की रेड-बॉल टीम से, कप्तान हुरैरा, अब्दुल फसीह, हैदर अली, हुसैन तलत और रोहेल नजीर सहित पांच खिलाड़ियों को अब्दुल समद, माज़ सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इमरान जूनियर, को 50 ओवर की सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई थी.

2024 में, पाकिस्तान शाहीन ने छह 50 ओवर के मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने डार्विन में बांग्लादेश 'ए' के ​​खिलाफ और अगस्त में नॉर्दर्न टेरिटरी में दो मैच जीते, जबकि बांग्लादेश 'ए' के ​​खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज दो मैच धुलने के बाद 1-0 से समाप्त हुई थी.

Advertisement

वहीं श्रीलंका 'ए' की टीम की अगुवाई नुवानिदु फर्नांडो कर रहे थे,  जबकि टीम में लाहिरू उदारा, सहान अराचिगे, दुशान हेमंथा, कविंदु नदीशान, ईशान मलिंगा, दिलशान मदुशंका और निपुण रंसिका को 50 ओवर के मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था.

पाकिस्तान शाहीन्स टीम: मोहम्मद हुरैरा (कप्तान) (सियालकोट), अब्दुल फसीह (रावलपिंडी), अब्दुल समद (फैसलाबाद), हैदर अली (रावलपिंडी), हुसैन तलत (लाहौर), माज़ सदाकत (पेशावर), मेहरान मुमताज (रावलपिंडी), मोहम्मद हारिस (पेशावर), मोहम्मद इमरान जूनियर (स्वात), मुहम्मद इमरान रंधावा (बहावलपुर), रोहेल नजीर (इस्लामाबाद), शारून सिराज (मुल्तान), सिराजुद्दीन (एफएटीए) और उबैद शाह (लाहौर)

Advertisement

श्रीलंका 'ए' टीम: नुवानिदु फर्नांडो (कप्तान), लाहिरु उदारा, कामिल मिशारा, पसिंदु सोरियाबंदरा, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, अहान विक्रमसिंघे, सोनल दिनुशा, दिनुरा कालूपहाना, दुशान हेमंथा, कविंदु मलिंगा नादेहानिल, ईशान मदुशंका और निप्पॉन रंसिका.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम में तय हैं दो बदलाव ! बड़ा सवाल- कैनबरा में क्या होगी भारत की प्लेइंग XI

Advertisement

यह भी पढ़ें: विश्व शतरंज चैम्पियनशिप: पहली बाजी हारने के बाद डी गुकेश की वापसी, डिंग लिरेन से खेला ड्रा, पूर्व चैंपियन के पास 1 अंक की बढ़त

Featured Video Of The Day
Parliament Session: लोकसभा में फिर उठा Soros का मुद्दा, Congress पर जमकर भड़के Nishikant Dubey
Topics mentioned in this article