Jofra Archer faces big blur: यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) है मेरी जान! बड़ों-बड़ों की हवा निकल जाती है. और बड़ों-बड़ों का नशा काफूर हो जाता है, लेकिन यह इस सीजन में इतना जल्द हो जाएगा, ऐसा तो किसी ने भी नहीं सोचा था. और न ही सोचा होगा इंग्लैंड के स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने, जिन्हें रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के बल्लेबाजों ने मिलकर ऐसा लूटा कि उनके साथ ऐसा हो गया, जो टूर्नामेंट के 17 साल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज के साथ नहीं हुआ. जोफ्रा आर्चर सीजन के पहल ही मैच में आईपीएल इतिहास में कोटे के चार ओवरों में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने चार ओवरों में 76 रन दिए. मतलब हर ओवर में 18 रन से भी ज्यादा. कोढ़ में खाज जैसी बात यह रही कि इसमें वह एक भी विकेट नहीं ले सके.
यह भी पढ़ें:
क्या टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे जोफ्रा आर्चर? ब्रेंडन मैकुलम ने दिया बड़ा बयान
जोफ्रा के माथे पर लगा बड़ा कलंक!
आर्चर पहली बार पांचवां ओवर लेकर आए, लेकिन ट्रेविस हेड ने मानो उनके माथे पर 'कलंकगाथा' इसी ओवर में सुनश्चित कर दी. हेड ने ऐसी प्रचंड मार लगाई कि आर्चर के होश उड़ गए. कंगारू लेफ्टी बल्लेबाज ने चार चौके और छक्का जड़ते हुए ओवर में 23 रन बटोरकर आर्चर की गाड़ी पटरी पर चढ़ने से पहले ही पटरी से उतार ही.जोफ्रा ने 23 का अनचाहा सुर लगााया, इसका समापन भी पारी के 18वें ओवर में 23 ही रन के साथ हुआ!इस बार उनकी बुरी गत बनाई क्लासेन और इशान किशन ने. और जब कोटा खत्म हुआ, तो आर्चर आईपीएल के करीब 17 साल के इतिहास में चार ओवरों के कोटे में सबसे ज्यादा 76 रन देने का अनचाहा तमगा माथे पर लगवा चुके थे. चलिए आप इस मामले में आईपीएल के बदनसीब बॉलरों का लेखा-जोखा जान लें:-
रन बॉलर बनाम साल
0/76 जोफ्रा आर्चर (RR) SRH 2025
0/73 मोहित शर्मा (GT) DC 2024
0/70 बासिल थंपी (SRH) RCB 2024
0/69 यश दयाल (GT) KKR 2023
1/68 रीस टॉप्ले (RCB) SRH 2024
1/68 ल्यूक वुड (MI) DC 2024