दिल्ली मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम में चलने वाली नमो भारत ट्रेन देश की सबसे तेज ट्रेन बन गई है. नमो भारत ट्रेन पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण के बीच 15 मिनट के अंतराल पर चलती है. मार्ग के 11 स्टेशनों में ट्रेन कुछ सेकंड के लिए अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.