राजस्थान के सीकर जिले के बेरी गांव में आयोजित राज्यस्तरीय पशु मेले में भैंसा सिंघम विशेष आकर्षण बना हुआ है. सिंघम भैंसे की लंबाई दस फीट पांच इंच, ऊंचाई पांच फीट तीन इंच और वजन ग्यारह क्विंटल इक्कीस किलो है. सिंघम के पिता भीम बुल की अजमेर मेले में पच्चीस करोड़ रुपए की बोली लगी थी और उसे सीमन कंपनी ने खरीदा था.