SRH vs PBKS: "दिस इज फॉर...", शतकवीर अभिषेक शर्मा ने खास स्टाइल में इस आर्मी को समर्पित किया पहला शतक

Abhishek Sharma: अभिषेक ने बल्ले से हैदराबाद के राजीव गांधी स्डेयिम में ऐसी सुनामी लाई, जो फैंस को हमेशा याद रहेगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: अभिषेक शर्मा ने शतक का जश्न बहुत ही खास स्टाइल में मनाया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में परिणाम से अलग जो शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ, उसमे पूरा क्रिकेट जगत बह गया! बल्लेबाजी का ऐसा तूफान देखने को मिला, जिसने भी देखा, वह सन्न रह गया. और यह तूफान निकला सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बल्ले से. अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर पंजाब किंग्स के चाहने वालों के होश उड़ा दिए. और जैसे ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल के फेंके 13वें ओर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया, तो अभिषेक ने खास स्टाइल में शतक का जश्न मनाया. दरअसल शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने एक 'लिखी स्लिप' निकालकर  दर्शकों की ओर दिखाया, तो यह बहुत ही उत्सुकता का विषय बन गया कि आखिर इस स्लिप पर क्या खास लिखा है. 

किसी ने कुछ अनुमान लगाया, तो किसी ने कुछ. कोई कह रहा था कि इस पर किसी व्यक्ति विशेष के लिए खास संदेश लिखा हुआ है, तो कोई अंदाजा लगा रहा था कि यह मैसेज उनकी गर्लफ्रेंड के लिए है, लेकिन जैसे ही कैमरे ने लिखावट पर क्लोज फोकस किया, तो साफ हो गया. दरअसल इस व्हाइट स्लिप पर लिा था, 'दिस वन इज फॉर ओरेंज आर्मी.' दरअसल ऑरेंज आर्मी हैदराबाद के प्रशंसकों को ऑरेन्ज आर्मी के नाम से जाना जाता है. और अभिषेक ने अपने शतक को इन्हीं खास फैन क्लब को समर्पित कर दिया. और देखते ही देखते उनकी यह स्टाइल सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई. 

जब अभिषेक ने जेब से स्लिप निकाली, तो  फैंस ने इस बारे ममें अलग-अलग अनुमान लगाना शुरू कर दिया. किसी की भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था

Advertisement
Advertisement

पंजाब के कप्तान भी खुद को स्लिप पर लिखे पढ़ने से नहीं रोक सके कि आखिर इस पर लिखा क्या है. अय्यर ने नजदीक से पढ़कर देखा

Advertisement
Advertisement

और फिर जल्द ही स्लिप पर लिखा मैसेज साफ हो गया कि अभिषेक का संदेश किसके लिए था

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाजा का आखिरी अस्पताल भी तबाह, इलाज करा रहे 200 लोग बाहर | Israel Hamas